दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार को खत्म होने जा रहा है. जबकि पुलिस से लेकर सभी राजनीति दल वोटरों को लुभाने और उम्मीदवारों द्वारा वोट के लिए लालच देने को लेकर आशंकित हैं. इन सब के बीच आम आदमी पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को ऐसे किसी भी घटनाक्रम के लिए सचेत कर दिया है. बताया जाता है कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं में जासूसी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर भी बांटे हैं.
आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्र के हवाले से खबर है कि पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं में 2000 जासूसी कैमरे और 4000 वॉइस रिकॉर्डर बांटे हैं. सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि अगर उन्हें किसी भी दल द्वारा किसी को वोटर को शराब या पैसे के बल पर वोट खरीदने जैसी खबर मिलती है तो वह इसे रिकॉर्ड कर लें. पार्टी ऐसे किसी सबूत के मिलने पर सीधे चुनाव आयोग की ओर रुख करने की तैयारी में है.
दूसरी ओर, गुरुवार सुबह 'आप' नेता आशुतोष ने बीजेपी के खिलाफ 'ट्विटर बम' फोड़ा है. आशुतोष ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि बीजेपी मतदाताओं को अनैतिक तरीके से लुभाने के लिए शराब, पैसे और नॉन वेज खाना बांट रही है. आशुतोष का कहना है कि बीजेपी ने कई मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड भी जब्त कर लिया है.
WE have the information that BJP candidates are distributing huge money to buy voters. They are also collecting VOTER IDs of poor.
— ashutosh (@ashutosh83B) February 5, 2015