चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान बिना अनुमति के चुनावी सभा करने पर आम आदमी पार्टी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भेजकर जवाब तलब की है. अधिकारी ने चेतावनी भी दी है कि यदि कोई दल व नेता संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ चुनाव आयोग सख्ती बरतेगा.
शहर के सैनी रामलीला मैदान में रविवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा हुई थी. इसमें अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिला चुनाव अधिकारी को संबंध में पता चलने के बाद कि आप के चुनावी कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी तो उन्होंने पार्टी को नोटिस भेजा.
जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रतन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा बिना अनुमति के चुनावी सभा की गई है, जिससे यह आचार संहिता का उल्लंघन है. ऐसे में उन्हें नोटिस भेजा गया है.