आम आदमी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर झगड़ा बढ़ गया है. पार्टी के दो बड़े नेता कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी नाराज बताए जा रहे हैं.
नाराजगी के संकेत कुमार विश्वास के सोमवार के उस ट्वीट से मिलते हैं, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'चढ़ती नदी में नाले गिरेंगे तो आस्थावान स्नान से भी डरेगा, आचमन तो भूल ही जाओ.' कुमार विश्वास राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव मैदान में हैं.
चढ़ती नदी में नाले गिरेंगें तो आस्थावान स्नान से भी डरेगा,आचमन तो भूल ही जाओ
— Dr. Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 10, 2014
जिन के एक इशारे पर हम गुलशन से लोहा ले बैठे ,
ज़रा गंध माँगी तो बोले हवा अभी अनुकूल नहीं !
— Dr. Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 10, 2014
नाराजगी की खबर मीडिया में आने के बाद मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मोदी पर सीधे हमले करने के बाद कुछ रिश्ते नए रूप में सामने आ रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका इशारा कुमार विश्वास की तरफ था. कुमार एक कवि सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक रूप से नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं.
V interesting how forces r realigning since i directly attacked Modi. Many relationships getting redefined. But truth shall win.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 11, 2014
बताया जा रहा है कि शाजिया भी टिकट देने से नाराज हैं. शाजिया ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं रायबरेली से नहीं लड़ रही. मैं इसके लिए कभी सहमत नहीं हुई, न अब हूं. मैं इसके लिए पिछले दो महीनों से मना कर रही हूं.'
Im not contesting fro Rae Bareilly . I never agreed to nor do I now .. I've been denying this for the last two months.
— shazia ilmi (@shaziailmi) March 11, 2014
बताया जा रहा है कि शाजिया इल्मी दिल्ली की किसी लोकसभा सीट पर लड़ना चाहती थीं. दक्षिणी दिल्ली सीट से उनके नाम की चर्चा भी थी, पर टिकट रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र सहरावत को दे दिया गया. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में वह आरकेपुरम से लड़ी थीं और मामूली अंतर से हार गई थीं.
आम आदमी पार्टी ने कई ऐसे लोगों को लोकसभा चुनाव का टिकट दे दिया, जिन्होंने बहुत बाद में पार्टी में एंट्री ली. इनमें पत्रकार आशुतोष, आशीष खेतान, गांधी के पोते राजमोहन गांधी, सविता भट्टी जैसे कई नाम शामिल हैं.