scorecardresearch
 

AAP में बढ़ा टिकट का झगड़ा, शाजिया ने रायबरेली से लड़ने से किया इनकार, कुमार विश्वास भी नाराज!

आम आदमी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर झगड़ा बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि पार्टी के दो बड़े कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी नाराज बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
Kumar vishwas, Shazia Ilmi
Kumar vishwas, Shazia Ilmi

आम आदमी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर झगड़ा बढ़ गया है. पार्टी के दो बड़े नेता कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी नाराज बताए जा रहे हैं.

Advertisement

नाराजगी के संकेत कुमार विश्वास के सोमवार के उस ट्वीट से मिलते हैं, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'चढ़ती नदी में नाले गिरेंगे तो आस्थावान स्नान से भी डरेगा, आचमन तो भूल ही जाओ.' कुमार विश्वास राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव मैदान में हैं.

 

नाराजगी की खबर मीडिया में आने के बाद मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मोदी पर सीधे हमले करने के बाद कुछ रिश्ते नए रूप में सामने आ रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका इशारा कुमार विश्वास की तरफ था. कुमार एक कवि सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक रूप से नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं.

बताया जा रहा है कि शाजिया भी टिकट देने से नाराज हैं. शाजिया ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं रायबरेली से नहीं लड़ रही. मैं इसके लिए कभी सहमत नहीं हुई, न अब हूं. मैं इसके लिए पिछले दो महीनों से मना कर रही हूं.'

Advertisement

बताया जा रहा है कि शाजिया इल्मी दिल्ली की किसी लोकसभा सीट पर लड़ना चाहती थीं. दक्षिणी दिल्ली सीट से उनके नाम की चर्चा भी थी, पर टिकट रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र सहरावत को दे दिया गया. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में वह आरकेपुरम से लड़ी थीं और मामूली अंतर से हार गई थीं.

आम आदमी पार्टी ने कई ऐसे लोगों को लोकसभा चुनाव का टिकट दे दिया, जिन्होंने बहुत बाद में पार्टी में एंट्री ली. इनमें पत्रकार आशुतोष, आशीष खेतान, गांधी के पोते राजमोहन गांधी, सविता भट्टी जैसे कई नाम शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement