उत्तर प्रदेश की राजधानी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गढ़ में चुनावी जंग रोचक होती जा रही है. काफी इंतजार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी को लखनऊ से प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी.
लखनऊ सीट से बॉलीवुड स्टार और जाने-माने टेलीविजन शो 'बूगी-वूगी' के होस्ट जावेद जाफरी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के खिलाफ खड़ा किया गया है. इस सीट से कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी भी उम्मीदवार हैं.
इस सीट पर काफी दिनों से पार्टी के अंदर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री की थी, लेकिन वे टिकट पाने की रेस हार गए हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक इलियास आजमी भी टिकट चाह रहे थे और इसी वजह से उन्होंने लखीमपुर खीरी से अपना टिकट भी वापस किया था.
जानकारों का मानना है कि जावेद जाफरी को टिकट देकर पार्टी ने इलियास के बवाल से बचने की कोशिश की है. मुस्लिम समुदाय के कुछ धर्मगुरुओं ने भी आप के नेताओं से अनुरोध किया था कि वे यहां से मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारें. आखिरकार पार्टी ने बॉलीवुड स्टार जावेद जाफरी के नाम की घोषणा कर दी. जावेद जाफरी के नाम का फैसला दिल्ली में आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में लिया गया.