scorecardresearch
 

आम आदमी पार्टी ने चिराग पासवान के खिलाफ मोची को उतारा

आम आदमी पार्टी ने बिहार के जमुई लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी चिराग पासवान के विरुद्ध एक मोची को मैदान में उतारा है. चिराग पासवान राम विलास पासवान के पुत्र हैं.

Advertisement
X
चिराग पासवान जमुई से प्रत्याशी हैं
चिराग पासवान जमुई से प्रत्याशी हैं

आम आदमी पार्टी (आप) ने बिहार के जमुई लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रत्याशी चिराग पासवान के विरुद्ध एक मोची को मैदान में उतारा है. चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान के पुत्र हैं.

Advertisement

‘आप’ के एक नेता ने यह जानकारी रविवार को दी. उनके मुताबिक 30-35 वर्ष के विनोद दास पेशे से मोची हैं और आप के गठन के वक्त से ही इसके सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और जमुई में वह श्रमिकों के अधिकारों के लिए लड़ते रहे हैं.

‘आप’ के एक नेता ने कहा, ‘विनोद मोची का काम कर गुजारा करते हैं. उनकी मां अब भी नौकरानी का काम करती है. उनके पिता भी एक मोची हैं.’

‘आप’ के बिहार समन्वयक सोमनाथ त्रिपाठी ने पहले कहा था कि पार्टी राम विलास पासवान के विरुद्ध एक आम आदमी को उतारेगी.

त्रिपाठी ने कहा, ‘आप ने पासवान के पुत्र चिराग के विरुद्ध एक मोची को उतारा है.’

एलजेपी नेता ललन कुमार ने कहा कि चिराग पासवान पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. चिराग पहले अभिनेता रह चुके हैं.

Advertisement

बिहार के विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी जमुई में जनता दल (युनाइटेड) से प्रत्याशी हैं.

जमुई पिछड़ा क्षेत्र है और यह नक्सलवादियों का गढ़ माना जाता है.

बिहार में छह चरणों में मतदान होगा, जो इस प्रकार है: 10, 17, 24, 30 अप्रैल और सात तथा 12 मई.

Advertisement
Advertisement