scorecardresearch
 

AAP जोकरों की पार्टी और दिग्विजय सिंह की फोटो कॉपी हैं केजरीवालः बाबूलाल गौर

आम आदमी पार्टी के संयोजक रविंद केजरीवाल के वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर बीजेपी नेताओं ने उनपर हमले और तेज कर दिए हैं.

Advertisement
X
बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर
बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर बीजेपी नेताओं ने उनपर हमले और तेज कर दिए हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने आम आदमी पार्टी को जोकरों की पार्टी कहा है. गौर ने कहा कि ये लोग सर्कस के जोकर की तरह हैं.

बाबूलाल गौर ने कहा, 'आप' जोकरों की पार्टी है. सबकी जमानत जब्त होगी, सबकी. जोकर जैसे ट्रेन में आते हैं, फिल्म में. सर्कस में. उसमें बैठ गए लोकल ट्रेन बंबई में.'

उन्होंने कहा कि इस तरह की पार्टी पानी के बुलबुले की तरह है और केजरीवाल दिग्विजय सिंह की कॉपी हैं.

बाबूलाल गौर ने कहा, 'केजरीवाल दिग्विजय सिंह की दूसरी कॉपी हैं. उनके समर्थक नहीं है. हवा-हवा है. आप मीडिया को गाली दे रहे है. जेल भेज देंगे. जब आपके लिए प्रचार करते हैं तो ठीक. मीडिया खरी-खरी पर आ जाता है तो आप जेल भेज देंगे. ये पार्टियां नहीं हैं. ये बुलबुले होते हैं.'

Advertisement

केजरीवाल के अप्रैल के पहले हफ्ते में हो रहे प्रदेश दौरे पर गौर ने कहा कि हम कुछ करेंगे नहीं सिर्फ मजा देखेंगे और सुरक्षा भी देंगे. भोपाल सीट के बारे गौर ने दावे से कहा कि आडवाणी भोपाल से नहीं अपनी ही पुरानी सीट से लड़ेंगे.

बाबूलाल गौर ने कहा, 'आडवाणी जी के पी ए से बात हुई है वो यहां से नहीं लड़ रहे हैं. वो कद्दावर नेता हैं अपना क्षेत्र नहीं छोड़ेंगे.’

Advertisement
Advertisement