बीजेपी ने आज माना कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का उभरना कांग्रेस के साथ उसके लिए भी चिंता का विषय है. उसने कहा कि अगर त्रिकोणीय चुनाव नहीं हुआ होता तो बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी में अच्छा प्रदर्शन करती.
पार्टी के महासचिव राजीव प्रताप रूडी ने यहां कहा कि अगर उनके दल ने कुछ और पहले कुछ कदम उठाए होते तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में उसका प्रदर्शन बेहतर हो सकता था.
रूडी ने कहा, 'दिल्ली में स्थानीय दल आम आदमी पार्टी को राजनीतिक जगह मिली. इसके कई अन्य कारण हो सकते हैं. बीजेपी सही समय पर अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पेश करने में असफल रही. समाचार चैनलों ने भी ऐसा दिखाया कि राष्ट्रीय दल भला नहीं कर सकते हैं.' उन्होंने माना कि AAP बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए चिंता की बात है.
बीजेपी नेता ने कहा, 'क्षेत्रीय घोषणा पत्र से राष्ट्रीय एजेंडा तय हो रहा है. दिल्ली में यही हुआ. बड़ा मंथन हो रहा है. AAP को मिले वोटों को बीजेपी को मिलना था. ऐसे में बीजेपी को बड़ी जीत मिलती.' राज्यसभा में बीजेपी के उप नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि AAP ने दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन किया है और यह पार्टी अगर दौड़ में नहीं होती तो उनकी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा होता.