scorecardresearch
 

बनारस में दलित बस्ती का दौरा करेंगे केजरीवाल

काशी के कुरूक्षेत्र में नरेंद्र मोदी को मात देने अरविंद केजरीवाल वाराणसी पहुंच गए है. मंगलवार को केजरीवाल घाटों के शहर में दलित बस्ती का दौरा कर लोगों से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल

काशी के कुरूक्षेत्र में नरेंद्र मोदी को मात देने अरविंद केजरीवाल वाराणसी पहुंच गए है. मंगलवार को केजरीवाल घाटों के शहर में दलित बस्ती का दौरा कर लोगों से मुलाकात करेंगे. वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र की मलिन बस्ती में अपने दो बच्चों के साथ दिन काट रही एक विधवा महिला को भी केजरीवाल से बड़ी उम्मीदें है.

Advertisement

इस दलित विधवा महिला का नाम पिंकी है और इसकी शादी पांच साल पहले पिंटू से हुई थी. पिंकी का पति ठेके पर मजदूरी का काम करता था. पिछले महीने की पांच तारीख को वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र में सीवर लाइन में काम करते समय एक दुर्घटना में पिंकी के पति की मौत हो गई.

दो बच्चों की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर ढो रही पिंकी ने भी आम आदमी की आवाज को बुलंद करने वाले केजरीवाल से उम्मीदें पाल रखी है. बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस महिला से संपर्क किया है और ये आश्वासन भी दिया है कि केजरीवाल इनसे मिलने भी आएंगे.

पिंकी ने बताया कि सीवर लाइन में काम करते समय उनके पति हादसे का शिकार हो गए. दो बच्चे हैं जिनके बेहतर भविष्य के लिए केजरीवाल से आस बांध रखी है.

Advertisement

पिंकी के पिता कृष्णा का कहना है कि पिंकी को नौकरी मिल जाए तो दो बच्चों को जिम्मेदारी संभालने में थोड़ी आसानी हो जाएगी. अरविंद केजरीवाल मंगलवार को आएंगे तो उनसे बात करेंगे. उम्मीदें तो उनसे बहुत हैं लेकिन अब देखते हैं कि वे क्या करते हैं.

Advertisement
Advertisement