scorecardresearch
 

AAP नेता कुमार विश्वास ने नहीं की अश्लील टिप्पणी, अब किरण बेदी के दावे पर उठे सवाल

AAP नेता कुमार विश्वास ने वह वीडियो जारी कर दिया है, जिसके आधार पर किरण बेदी ने उनके खिलाफ 'महिला विरोधी' और 'अश्लील' टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. इस वीडियो में कुमार विश्वास कोई अभद्र टिप्पणी करते नजर नहीं आ रहे.

Advertisement
X
Kumar Vishwas
Kumar Vishwas

AAP नेता कुमार विश्वास ने वह वीडियो जारी कर दिया है, जिसके आधार पर किरण बेदी ने उनके खिलाफ 'महिला विरोधी' और 'अश्लील' टिप्पणी करने का आरोप लगाया था . इस वीडियो में कुमार विश्वास कोई अभद्र टिप्पणी करते नजर नहीं आ रहे. उन्होंने सफाई देते हुए ट्विटर पर यह भी लिखा कि वह किरण बेदी को 'दीदी' और 'बड़ी बहन' के रूप में संबोधित करते हैं.

Advertisement

एक जनसभा के इस वीडियो में कुमार विश्वास कहते नजर आ रहे हैं, 'दो कमियां मिलीं इन भाजपाइयों को पिछले तीन साल में हमने कहा भ्रष्टाचारी है? नहीं. अपने भाई-भतीजों को टेंडर दे दिए? टिकट बेच दिए? नहीं. कोई और अपराध किया? नहीं. फिर क्या अपराध किया? दो अपराध हैं अरविंद केजरीवाल के. एक तो मफलर पहनता है. भई तेरा छीन लिया क्या? दूसरा भाजपाई कहते हैं, अजी खांसता बहुत है. मैंने कहा- तुझे इसके बेडरूम में सोना है?'

इससे पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास ने चुनावी रैली में किरण बेदी के खिलाफ महिला विरोधी टिप्पणी की. इस बारे में किरण बेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में बीजेपी की एक टीम चुनाव आयोग के पास भी शिकायत करने पहुंच गई. बीजेपी का आरोप था कि कुमार विश्वास ने किरण बेदी के संबंध में बेडरूम से जुड़ी अभद्र टिप्पणी की थी. लेकिन इस वीडियो में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा.

कुमार विश्वास ने ट्वीट करके यह वीडियो जारी किया. आप भी देखें.

Advertisement
Advertisement