AAP नेता कुमार विश्वास ने वह वीडियो जारी कर दिया है, जिसके आधार पर किरण बेदी ने उनके खिलाफ 'महिला विरोधी' और 'अश्लील' टिप्पणी करने का आरोप लगाया था . इस वीडियो में कुमार विश्वास कोई अभद्र टिप्पणी करते नजर नहीं आ रहे. उन्होंने सफाई देते हुए ट्विटर पर यह भी लिखा कि वह किरण बेदी को 'दीदी' और 'बड़ी बहन' के रूप में संबोधित करते हैं.
एक जनसभा के इस वीडियो में कुमार विश्वास कहते नजर आ रहे हैं, 'दो कमियां मिलीं इन भाजपाइयों को पिछले तीन साल में हमने कहा भ्रष्टाचारी है? नहीं. अपने भाई-भतीजों को टेंडर दे दिए? टिकट बेच दिए? नहीं. कोई और अपराध किया? नहीं. फिर क्या अपराध किया? दो अपराध हैं अरविंद केजरीवाल के. एक तो मफलर पहनता है. भई तेरा छीन लिया क्या? दूसरा भाजपाई कहते हैं, अजी खांसता बहुत है. मैंने कहा- तुझे इसके बेडरूम में सोना है?'
I have always maintained addressing Kiran Ji as 'Kiran Didi', 'Badi Behen' etc even in recent interviews; all video r on the internet. (1/3)
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 31, 2015
Yes, I have tried to question Kiran ji during my Jan-Sabhas, only about problems and view-points on different important issues like... (2/3)
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 31, 2015
Political Cleansing, Transparent Funding, Independent CBI, Lokpal etc. All are based on what she endorsed during Lokpal movement (3/3)
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 31, 2015
इससे पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास ने चुनावी रैली में किरण बेदी के खिलाफ महिला विरोधी टिप्पणी की. इस बारे में किरण बेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में बीजेपी की एक टीम चुनाव आयोग के पास भी शिकायत करने पहुंच गई. बीजेपी का आरोप था कि कुमार विश्वास ने किरण बेदी के संबंध में बेडरूम से जुड़ी अभद्र टिप्पणी की थी. लेकिन इस वीडियो में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा. Here is the video of 'Sexist' and 'Derogatory' remarks against Kiran Ji.... Find 1, if it's there. #FrustratedBJP
https://t.co/0RbVfDf1iE
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 31, 2015