आम आदमी पार्टी (AAP) के उदय, उभार और फतेह की कहानी किसी दिलचस्प उपन्यास से कम नहीं है. कम लोग जानते हैं कि टीम अरविंद केजरीवाल के दो सबसे खास सदस्य मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास बचपन के दोस्त हैं. केजरीवाल सरकार में मनीष के डिप्टी मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबर है. गुरुवार को मनीष से अपनी दोस्ती के बारे में कुमार विश्वास ने कई दिलचस्प बातें बताईं. आगे कुमार की जुबानी....
1. कुमार कहते हैं, हमारी दोस्ती उतनी है जितनी हमारी उम्र है. पहली क्लास में परिचय हुआ. एक साथ पढ़े. शादी साथ हुई.
2. जब मेरी बेटी होनी थी तो मैं यहां नहीं था. मनीष और भाभी मेरी पत्नी को अस्पताल लेकर गई थीं और जब मनीष के बेटा होना था तब वह असम में था. तब मैं रहा हॉस्पिटल में.
3. अन्ना हों या अरविंद, साए की तरह साथ रहा है मनीष. बहुत कूल रहा है हमेशा. अनशन के दौरान ऐसे मौके भी आए जब हम हताश हो जाते थे. जब 11 दिन हो गए तो अन्ना के टेस्ट के लिए ब्लड नहीं आता था. पर वो कहता था कि सब ठीक हो जाएगा. लेकिन अब वो थोड़ा गुस्सा करने लगा है.
4. उसकी सबसे बड़ी क्वालिटी है कि वह आखिरी शख्स के लिए सोच कर कुछ करता है. एक फैसला से किसको क्या फायदा होगा सब सोचता है.
5. एक किस्सा है, 15 अगस्त की रात थी लंबा वीकेंड था. अगले दिन हमें गिरफ्तार किया जाना था. अन्ना को निकालना था. तो इस पर चर्चा हो रही थी कि अगर अन्ना गिरफ्तार हो जाएं तो अरविंद लीड कर लेगा और अगर दोनों हो गए तो तू सब संभाल लेना. तो मैंने कहा यार मनीष कुछ अच्छा काम कर रहे होते तो हम वीकेंड में मनाली या कहीं और जाने की प्लानिंग करते, जेल नहीं.
6. अरविंद का सबसे पुराना साथी है मनीष. हमने घर साथ बनाया. मनीष को 50 हजार रुपये देने थे लेकिन उसके पास 35 हजार थे तो हम सबने पैसे दिए. मनीष ने ही मेरा परिचय कराया अरविंद से.