लोकसभा चुनाव में हुई बंपर वोटिंग की गिनती में अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है, जिसके चलते मुंबई का भी राजनीतिक माहौल गरम होने लगा है.
आरोप प्रत्यारोप के दौर में आम आदमी पार्टी ने बुधवार शाम बीजेपी और एनसीपी पर चुनाव खर्च का सही ब्यौरा ना देने का आरोप लगाया. मुंबई में आम आदमी पार्टी और नॉर्थ-ईस्ट सीट से उम्मीदवार मेधा पाटकर ने अपने खिलाफ खड़े बीजेपी उम्मीदवार किरीट सोमैया और एनसीपी उम्मीदवार संजय दीना पाटिल पर चुनाव खर्च का सही ब्यौरा न देने और चुनावों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. मेधा ने आरोप लगाया कि बीजेपी उम्मीदवार किरीट सोमैया ने लगभग चार लाख और एनसीपी उम्मीदवार संजय पाटिल ने 20 हजार वोटर कार्ड बांटे जिसमें उनके पार्टी का निशान बना था.
मेधा ने किरीट सोमैया पर ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने 350 होर्डिंग्स लगाए जिसकी कीमत करोड़ों में थी लेकिन किरीट ने चुनाव आयोग को सिर्फ एक करोड़ का खर्च दिखाया. मेधा ने ये भी आरोप लगाया कि दोनों ही उम्मीदवारों ने स्लम में जाकर लोगों को वोट देने के लिए धमकाया.
मेधा ने नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया और कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो इस देश का भविष्य अच्छा नहीं होगा. मेधा ने चुनाव आयोग को भी नहीं बख्शा और चुनाव आयोग पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. हालांकि दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने मेधा के इस आरोप का जवाब नहीं दिया है.