आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को आज वाराणसी में कुछ लोगों ने पीट दिया. ‘आप’ का आरोप है कि सोमनाथ भारती पर हमला करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता थे. सोमनाथ यहां एक टीवी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे.
घटना शहर स्थित अस्सी घाट के पास हुई जब भारती की कार पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. हमले में भारती की गाड़ी के शीशे टूट गए हैं. उनके ड्राइवर पर भी हमला हुआ. प्राथमिक उपचार कराने के बाद भारती ने भेलूपुर पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस का कहना है कि सोमनाथ को किसी तरह की चोट नहीं है और वो बिना केस दर्ज कराए लौट गए.
सोमनाथ ने कहा कि लात-घूंसे से उनकी पिटाई हुई है. सोमनाथ ने इस घटना का ठीकरा मोदी समर्थकों के सिर फोड़ा है. उन्होंने कहा, 'मोदी खूनी राजनीति के मसीहा हैं. उनके नामांकन से पहले ही वाराणसी में खूनी खेल शुरू हो गया है.'
'आप' नेता रामानंद राय ने कहा, ‘सोमनाथ भारती एक चैनल द्वारा आयोजित चुनाव संबंधी कार्यक्रम में भाग लेने गये थे जहां बीजेपी के समर्थकों ने उनके बयान पर आपत्ति व्यक्त की. हालांकि 'आप' के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी समर्थकों को शांत किया, लेकिन उन्होंने भारती पर हमला बोल दिया और उन्हें मामूली चोट आई है. बीजेपी समर्थकों ने अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया. इस खींचतान में 'आप' के दो कार्यकर्ताओं को भी चोट लगी है.
'आप' नेता अरविंद केजरीवाल ने आज ही वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव का पर्चा दाखिल किया है. इस समय केजरीवाल सहित 'आप' के तमाम बड़े नेता वाराणसी में कैंप कर रहे हैं. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुरुवार को यहां नामांकन करेंगे. यहां 12 मई को वोट डाले जाएंगे.
इससे पहले, केजरीवाल जब लोकसभा चुनाव के लिए पहली बार बनारस आए थे तो शहर में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था. बीते 25 मार्च को केजरीवाल पर अंडे फेंके गए फिर उसी दिन रोड शो के दौरान केजरीवाल और उनके साथियों पर स्याही फेंकी गई. इस दौरान सोमनाथ और मनीष सिसोदिया भी केजरीवाल के साथ मौजूद थे. 'आप' ने उस वक्त भी आरोप लगाया कि इन घटनाओं के पीछे बीजेपी कार्यकर्ताओं का हाथ है.