आम आदमी पार्टी ने अपने नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन करने वाले न्यूज पोर्टल और उसके कर्ता-धर्ता अनुरंजन झा को रॉ फुटेज देने के लिए शाम 3 बजे तक का समय दिया है. पार्टी ने संकेत दिए हैं कि रॉ फुटेज न दिए जाने की स्थिति में वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है.
नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि वह रॉ टेप देखकर ही अपने नेताओं पर कार्रवाई करना चाहते हैं. हालांकि इस प्रेस कांफ्रेंस के कुछ ही देर बाद मीडिया सरकार के अनुरंजन झा ने साफ कर दिया कि वह आम आदमी पार्टी को नहीं, बल्कि चुनाव आयोग को रॉ फुटेज देंगे.
आम आदमी पार्टी की इस प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल मौजूद नहीं थे. पढ़िए, AAP नेता योगेंद्र यादव ने पार्टी का पक्ष देश के सामने रखते हुए क्या कहा...
'हमें न तो अनुरंझन झा की तरफ से न टेप मिला है. न ईमेल का जवाब मिला है. कल रात वे एक टीवी चैनल पर आए और साफ-साफ इनकार कर दिया टेप देने से. हमने कल भी कहा था कि हम मामले की तह तक जाना चाहते हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. हम ईमानदारी की राजनीति करने आए हैं.
मगर इस स्टिंग के लोगों ने अब तक कोई फुटेज उपलब्ध नहीं कराई है और इसे लेकर हम चिंतित हैं और इसे लेकर मन में संदेह पैदा होता है कि टेप की डॉक्टरिंग की गई है. हमने अपने साथियों से बात की औऱ सबने कहा कि ये बातचीत बहुत लंबी थी और ये जो हिस्से दिखाए जा रहे हैं, वे तोड़ मरोड़कर दिखाए जा रहे हैं, पूरी बात सुन ली जाए. अगर फिर आप कहेंगे कि पार्टी के उम्मीदवार पद से हट जाएं, तो हट जाएंगे.
हम मीडिया के जरिए अनुरंजन जी से, मीडिया सरकार संगठन से हम फिर अनुरोध करते हैं. हम तीन बजे तक आपका इंतजार करेंगे. कल (गुरुवार को) सीडी जारी करते वक्त अनुरंजन जी ने कहा था कि वह देशहित में और राजनीति में ईमानदारी लाने के लिए यह सूचना जारी कर रहे हैं. अगर ऐसा है, तो आम आदमी पार्टी देश हित में इसकी पूरी जांच और तुरंत कार्रवाई करना चाहती है. हमें इसके लिए पूरी सीडी चाहिए.ताकि हमें संतुष्टि हो जाए कि जो दिखाया जा रहा है, वह सही संदर्भ में पूरी तरह सही ढंग से दिखाया जा रहा है.
हम फिर अनुरोध करते हैं. लेकिन अगर तीन बजे तक यह नहीं मिला. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो यही निष्कर्ष निकाला जाएगा कि आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का हिस्सा आता है.मेरा मीडिया से अनुरोध है कि किसी भी चैनल को एक सीडी दिखाने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच कर ले. क्योंकि चैनल पर आने के बाद सिर्फ बनाने वाले का जिम्मा नहीं रह जाता. अविश्वसनीय डॉक्टर्ड सीडी को चलाना अनैतिक, गैरकानूनी और पत्रकारिता की बुनियादी मर्यादा के खिलाफ है.
इस देश में, दिल्ली में बहुत बड़ी लड़ाई चल रही है. ऐसे में मीडिया का धर्म है कि इस देश में सब तक सच पहुंचाए. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप पूरा फुटेज लीजिए. देश के सामने रखिए.आम आदमी पार्टी के समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और हम पर निगाह रखने वाले देश के तमाम नागरिकों को मैं ये संकल्प दिलाना चाहता हूं कि किसी भी किस्म के भ्रष्टाचार को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि अगर देश हित में वह रॉ फुटेज नही देते, तो साफ है कि यह स्टिंग षड्यंत्र का हिस्सा है. ऐसे में तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.