आप आदमी पार्टी (AAP ) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र शनिवार को जारी करेगी. इस मौके पर AAP के तमाम बड़े नेताओं के साथ पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे. पार्टी ने इस बार दिल्ली डायलॉग के जरिए विभिन्न मसलों जैसे- महिला, यूथ, ग्रामीण इलाके, अवैध कॉलोनियों और बिजली-पानी पर अपना विजन पहले ही पेश किया है. माना जा रहा है कि घोषणापत्र में इन्हीं योजनाओं का संकलन होगा.
बताया जा रहा है कि AAP ने दिल्ली के विकास के लिए 70 बिंदुओं का एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है. पार्टी का मानना है कि ये बिंदु दिल्ली को ग्लोबल सिटी बनाने के लिए बहुत जरूरी है. आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र ऐसे समय पर आ रहा है, जब बीजेपी घोषणापत्र की जगह अपना 'विजन डॉक्यूमेंट' जारी कर रही है. कांग्रेस अपना घोषणापत्र पहले ही जारी कर चुकी है. AAP ने इस बार दिल्ली में अलग-अलग मुद्दों पर लोगों से संवाद किया है, जिसे 'दिल्ली डायलॉग' नाम दिया गया.
पार्टी नेता आशीष खेतान ने कहा, 'हमारा घोषणापत्र ठोस है, इसमें पूरी होने वाली योजनाएं हैं. इस घोषणापत्र में हम सिर्फ वादे नहीं करेंगे, ये भी बताएंगे कि वादे पूरे कैसे किए जाएंगे.' नवंबर से शुरू हुए 'दिल्ली डायलॉग' में पार्टी कई वादे कर चुकी है, जैसे- नई नौकरियां, अस्पतालों में 30 हजार बेड, 20 नए कॉलेज, जरूरतमंद छात्रों के लिए एजुकेशन लोन, सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी, वाईफाई, स्ट्रीट लाइट्स, आधे बिजली के बिल और मुफ्त पानी.
खेतान ने कहा, 'हर दिल्ली डायलॉग में हमने शहर के लिए अपने विजन को रखा है. हमने जनलोकपाल और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा भी किया है. स्वास्थ्य और शिक्षा भी हमारे एजेंडा का हिस्सा है.' पार्टी का दावा है कि उसने पेशेवर, गृहिणियों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, ग्रामीणों, उद्योगपतियों और जेजे क्लस्टर के लोगों बात की है और उनकी परेशानियों को सुनकर हल करने की बात भी कही है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने कहा, 'बीजेपी के पास AAP के ब्लूप्रिंट के मेल का ब्लूप्रिंट बनाने का न वक्त है और न ही विजन.'