आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में जिन 10 लोगों के नाम उम्मीदवार के तौर पर हैं, उनमें पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री का भी नाम है. शास्त्री पहले ‘ऐपल’ कंपनी में एक बड़े पद पर थे.
इस लिस्ट में पूर्व बीएसपी पार्षद व दक्षिण दिल्ली के पूर्व डिप्टी-मेयर सही राम और बीजेपी पार्षद करतार सिंह तंवर के नाम भी शामिल हैं. सही राम और तंवर हाल ही में AAP में शामिल हुए थे.
पिछले साल AAP में शामिल हुए आदर्श शास्त्री को द्वारका से उम्मीदवार बनाया गया है. इलाहाबाद से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे शास्त्री पार्टी के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक हैं. पार्टी के घोषणा-पत्र को तैयार करने और धन इकट्ठा करने में उनकी अहम भूमिका रही है. सही राम को तुगलकाबाद, जबकि तंवर को छतरपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने किराड़ी से ऋतुराज झा और जंगपुरा सीट से प्रवीण कुमार को उम्मीदवार बनाया है. ऋतुराज झा पिछले कई सालों से अरविंद केजरीवाल के साथ काम कर रहे हैं.
लक्ष्मीनगर से पार्टी ने नितिन त्यागी को उम्मीदवार बनाया है. त्यागी पार्टी के पूर्वी दिल्ली प्रभारी हैं. एसके बग्गा कृष्णा नगर से AAP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. बवाना से वेद प्रकाश, मोती नगर से शिवचरण गोयल और नरेला से शरद चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है. AAP अब तक 45 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.
केजरीवाल की सीट पर अभी भी सस्पेंस
AAP ने अभी तब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की उम्मीदवारी नहीं घोषित की है, जो पिछले विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से विजयी हुए थे. तीसरी लिस्ट में शामिल 10 उम्मीदवारों के साथ अब तक पार्टी 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए कुल 45 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.
---इनपुट भाषा से