scorecardresearch
 

चुनावी मैदान में अरविंद केजरीवाल ने ठोकी ताल, नई दिल्ली सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. चुनौव तैयारियों में पूरी तरह मशगूल पार्टी की लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इसके साथ ही पार्टी ने संयोजक अरविंद केजरीवाल की उम्मीदवारी की भी घोषणा कर दी है. केजरीवाल अपनी पिछली सीट नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेंगे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. चुनौव तैयारियों में पूरी तरह मशगूल पार्टी की लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इसके साथ ही पार्टी ने संयोजक अरविंद केजरीवाल की उम्मीदवारी की भी घोषणा कर दी है. केजरीवाल अपनी पिछली सीट नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेंगे.

केजरीवाल ने पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 22,000 से अधिक वोटों से हराकर सभी को चौंका दिया था. पार्टी ने बुधवार को पांचवीं सूची में उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पहले केजरीवाल के नाम का प्रस्ताव सबसे आखिर में 69 उम्मीदवारों द्वारा किया जाना था. लेकिन पार्टी संशय को समाप्त करना चाहती थी.

एक पार्टी नेता ने कहा, ‘भाजपा और कांग्रेस यह संदेश देने की कोशिश कर रहे थे कि केजरीवाल अपनी सीट बदल लेंगे. अगर हम उनका नाम नहीं घोषित करते तो गलत संदेश जाता.’ केजरीवाल के नाम का ऐलान होने के बाद दिल्ली भाजपा ने आप पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने तो कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के नाम की घोषणा सबसे आखिरी उम्मीदवार के तौर पर करेगी लेकिन उसने अचानक से पलटी मार ली.

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा, ‘आप का यह एक और यू-टर्न है. उन्होंने घोषणा की थी कि वे केजरीवाल का नाम अंतिम उम्मीदवार के तौर पर घोषित करेंगे और उन्हें भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के खिलाफ उतारेंगे. लेकिन आप ने उन्हें नई दिल्ली से उतार दिया है. यह पूरी तरह यू-टर्न है. क्या केजरीवाल ने हार मान ली है?’ आप ने दिल्ली विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष फतेह सिंह को गोकुलपुरी से टिकट दिया है. सिंह पिछले हफ्ते भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए हैं.

आप ने 70 सीटों में से 59 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने निर्दलीय पाषर्द नरेश बाल्यान को उत्तम नगर से, पार्टी कार्यकर्ता अमानतुल्ला खान को ओखला से और पेशे से वकील कैलाश गहलोत को नजफगढ़ से उम्मीदवार बनाया है. आप कार्यकर्ता राजेंद्र डबास मुंडका सीट से किस्मत आजमाएंगे वहीं एस डी शर्मा घोंडा से उम्मीदवार होंगे. सीमापुरी से पार्टी ने स्थानीय कार्यकर्ता राजेंद्र गौतम को उतारा है.

Advertisement

उम्मीदवारों की इस पांचवीं लिस्ट के साथ ही पार्टी ने 70 सदस्यों वाले विधानसभा के 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

AAP की 5वीं लिस्ट के उम्मीदवार:
अरविंद केजरीवाल- नई दिल्ली
राजेन्द्र गौतम- सीमापुरी
फतेह सिंह- गोकुलपुरी
एसडी शर्मा- घौंडा
कैलाश गहलोत- नजफगढ़
अमानतुल्लहा खान- ओखला
राजेन्द्र डबास- मुंडका
नरेश बलियान- उत्तम नगर

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 22 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. जबकि दूसरी लिस्ट में 13 उम्मीदवारों, तीसरी लिस्ट में 10 प्रत्याशि‍यों और चौथी लिस्ट में छह लोगों के नाम जारी किए थे.

Advertisement
Advertisement