आम आदमी पार्टी ने 56 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की जिसमें महाराष्ट्र के बारामती से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की सांसद पुत्री सुप्रिया सूले के सामने पूर्व आईपीएस अधिकारी खोपडे को टिकट दिया गया है. आप पार्टी ने असम की 6, बिहार की 8, गुजरात की 2, केरल की 6, महाराष्ट्र की 17, मध्य प्रदेश की 7, उत्तर प्रदेश की 9 और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. महाराष्ट्र से आप के टिकट पर दो पुलिस अधिकारी किस्मत आजमाएंगे. बारामती से सुप्रिया सूले के खिलाफ उतर रहे खोपडे मुंबई रेलवे के पूर्व पुलिस आयुक्त हैं.
राज्य पुलिस सेवा के एक और अधिकारी संजय अपरांती रायगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल यहां से शिवसेना के अनंत गीते सांसद हैं. महाराष्ट्र पुलिस की वेबसाइट के अनुसार अपरांती को अनिवार्य प्रतीक्षासूची में रखा गया है. वह रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. पश्चिमी महाराष्ट्र के हाटकनांगले सीट पर आप ने रघुनाथ पाटिल को उतारा है. फिलहाल यहां से स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता राजू शेट्टी सांसद हैं. इसी संगठन के साथ पहले आप के गठजोड़ की चर्चा थी लेकिन बाद में शेट्टी ने बीजेपी-शिवसेना-आरपीआई के गठबंधन से नाता जोड़ लिया.
बिहार में जदयू की पूर्व सदस्य और अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की राष्ट्रीय सचिव गीता आर्य सासाराम से आप की उम्मीदवार होंगी. फिलहाल यहां से लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं. केरल में पार्टी ने टाइम पत्रिका की पूर्व पत्रकार अनिता प्रताप को एर्णाकुलम से टिकट दिया है. यहां से केंद्रीय मंत्री के वी थॉमस सांसद हैं. करगिल में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की मां केके बत्रा हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से आप की प्रत्याशी होंगी. यहां से बीजेपी की युवा इकाई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर लोकसभा सदस्य हैं. आप ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अब तक 187 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
चौथी सूची के 61 उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार को हुई थी, जिनमें पत्रकार आशीष खेतान और व्यंग्यकार भगवंत मान भी शामिल हैं.