वाराणसी में बीजेपी नेताओं को रविवार को बड़ा झटका लगा जब उन्हें पता चला कि आम आदमी पार्टी उनके मुकाबले आगे निकल गई है. दरअसल, रविवार को बीजेपी ने जिला निर्वाचन कार्यालय के रिकॉर्ड में पाया कि आम आदमी पार्टी ने वाराणसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 208 पब्लिक मीटिंग की है. जबकि उनकी पार्टी अभी तक सिर्फ 140 मीटिंग ही कर पाई है.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी महासचिव अमित शाह ने इसे लेकर निराशा जताई है. शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वो किसी भी मामले में अपने विरोधियों से पीछे नहीं रहना चाहते हैं.
शाह ने स्थानीय नेताओं को निर्देश दिया है कि कार्यकर्ताओं की 250 टीमें बनाकर 8 मई तक 12 लाख मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाए. गौरतलब है कि घाटों के शहर में कुल 16 लाख मतदाता है. प्रत्येक टीम 200 परिवारों से मिलेगी. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों पर प्रचार करने के लिए लगाया है और इसके अलावा उन्हें 12 मई को मतदान के दिन बूथ पर मौजूद रहने को भी कहा गया है. बीजेपी नेताओं ने इन टीमों के लिए महिलाओं और बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसरों की एक लिस्ट बनाई है. नई टीम चार दिन के अंदर पूरे संसदीय क्षेत्र का दौरा करेगी.
बीएचयू स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट और बीजेपी नेता देवानंद सिंह ने कहा, 'हम जानते हैं कि मोदी यहां से जीत रहे हैं लेकिन हमारा मकसद जीत का अंतर बढ़ाना है.'
इसके अलावा वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर को रोहनिया में 50 हजार और कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय को सेवापुरी क्षेत्र में 55 हजार भूमिहार वोटरों से संपर्क करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के दर्जनों मंत्री मोदी के पक्ष में प्रचार करने के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं