दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता के करीब है. पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में 33 सीट मिलेंगे. ये बड़े दावे AAP ने किये हैं वो भी पार्टी द्वारा कराए गए आंतरिक सर्वे के आधार पर.
आप ने दावा किया है कि दिल्ली में उनकी लहर है. अगर अभी चुनाव होते हैं तो पार्टी 33 सीट जीतने में सफल रहेगी. वहीं मुख्यमंत्री पद की रेस में अरविंद केजरीवाल नंबर वन बनकर उभरे हैं.
आम आदमी पार्टी का दावा किया है कि पार्टी को फिलहाल 33 सीटों पर बढ़त हासिल है. इनमें से 17 सीटों पर बढ़त का अंतर 10 फीसदी से ज्यादा है.
वहीं सीएम पद की रेस में अरविंद केजरीवाल 38 फीसदी लोगों की पहली पसंद हैं. 30 फीसदी वोटों के साथ मौजूदा मुख्यमंत्री शीला दीक्षित दूसरे नंबर पर है. वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल को मात्र 21 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया है. वोट शेयर की बात करें तो 32 फीसदी लोग AAP के समर्थन में हैं. वहीं 28 फीसदी वोटर कांग्रेस को सत्ता में देखना चाहती है, और 24 प्रतिशत बीजेपी के पक्ष में हैं.
आम आदमी पार्टी के इस सर्वे में कुल 34,425 लोगों ने हिस्सा लिया. पार्टी ने हर विधानसभा सीट से 500 लोगों को इस सर्वे में शामिल किया था.