आम आदमी पार्टी पर बीजेपी का 'विज्ञापन वार' लगातार चौथे दिन भी जारी है. सोमवार को 'उपद्रवी गोत्र' को भारी विवाद और दोनों पार्टियों की ओर से चुनाव आयोग तक शिकायत के बाद मंगलवार को बीजेपी ने अपने विज्ञापन में AAP के फर्जी चंदे को मुद्दा बनाया है. जबकि फर्जी कंपनियों से चंदे के आरोप पर 'आप' नेता योगेन्द्र यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में 'आप' के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस की फंडिंग की भी एसआईटी जांच होनी चाहिए.
मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए बताया कि पार्टी के पांच नेता सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर 'आप' के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के चंदे को लेकर एसआईटी जांच की मांग करेंगे. पार्टी की ओर से योगेन्द्र यादव, आशुतोष, कुमार विश्वास, आशीष खेतान और संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
5 AAP leaders will go to SC today at 10.30 am to submit an application for an SIT probe into funding of BJP, Cong n AAP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2015
केजरीवाल ने कहा कि वह बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखेंगे और चंदा मामले में एसआईटी जांच का समर्थन करने की मांग करेंगे, ताकि राजनीति को स्वच्छ किया जा सके.
दूसरी ओर, मंगलवार को बीजेपी ने अखबारों में पोस्टर के जरिए एक बार फिर केजरीवाल पर निशाना साधा है. इसमें फर्जी चंदे को मुद्दा बनया गया है. विज्ञापन में अरविंद केजरीवाल के हवाले से लिखा गया है, ' मैं फर्जी कंपनियों से काले धन का चंदा भी खाऊंगा और राजनीति में फर्जी स्वच्छता की पुंगी भी बजाऊंगा.' इसके साथ ही पोस्टर में ये सवाल भी उठाए गए हैं कि जब आम आदमी पार्टी के संविधान में लिखा है कि दस लाख से ज्यादा का चंदा पीएसी में चर्चा के बाद ही स्वीकार किया जाता है तो क्या पीएसी में मंत्रणा हुई थी.