आम आदमी पार्टी मुंबई और दिल्ली में दावत देने के बाद अब लखनऊ में लजीज व्यंजन परोसने जा रही है. ऐसा पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा चंदा इकट्ठा करने के मकसद से किया जा रहा है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा फंड जुटाने में जुटी पार्टी 27 दिसंबर को लखनऊ में लंच पार्टी का आयोजन कर रही है. इस पार्टी में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शामिल होंगे. वैसे भी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दुबई से लेकर न्यूयॉर्क तक चंदे की रसीद काट चुके हैं.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी चुनावी चंदे जमा करने के लिए इस तरह का आयोजन करती रही है. AAP का दावा है कि वह एकदम पारदर्शी तरीके से चंदे जमा करती है, जबकि दूसरी पार्टियां ऐसा नहीं करती हैं.