दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल
सरकार के बीच की सियासी जंग अब बिहार तक
पहुंचेगी. आम आदमी पार्टी बिहार चुनाव में मोदी के
खिलाफ प्रचार करेगी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बिहार में गांव गांव जाकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे.
AAP नहीं लड़ेगी बिहार
चुनाव
हालांकि बिहार चुनाव में आम आदमी
पार्टी ने नहीं लड़ने का फैसला किया है लेकिन पार्टी
के कार्यकर्ता और नेता बिहार जाकर मोदी के खिलाफ
प्रचार करेंगे. AAP नेता आशुतोष ने कहा कि पार्टी के
लोग बिहार जाकर मोदी के सच के बारे में लोगों को
बताएंगे.
Now these
people will go to Bihar and tell people the
truth about PM: Ashutosh, AAP pic.twitter.com/
qAROUwnrJY
— ANI
(@ANI_news) July 25,
2015