scorecardresearch
 

एटा में AAP प्रत्याशी के खिलाफ बगावत, जलाई टोपियां

उत्तर प्रदेश के एटा में आम आदमी पार्टी का चुनावी टिकट पार्टी में अंदरूनी बवाल की वजह बन गया है. पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ सैकड़ों AAP कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा देते हुए प्रदर्शन किया और गुस्से में पार्टी की टोपियों को आग के हवाले कर दिया. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने रुपये लेकर टिकट बेचा है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के एटा में आम आदमी पार्टी का चुनावी टिकट पार्टी में अंदरूनी बवाल की वजह बन गया है. पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ सैकड़ों AAP कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा देते हुए प्रदर्शन किया और गुस्से में पार्टी की टोपियों को आग के हवाले कर दिया. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने रुपये लेकर टिकट बेचा है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने एटा लोकसभा सीट से दिलीप यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. उनके नाम के ऐलान के साथ ही पार्टी की एटा यूनिट में भूचाल आ गया. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमा होकर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी के आला नेताओं से नाराज इन कार्यकर्ताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनका आरोप है कि पार्टी ने 15 लाख रुपये लेकर लोकसभा का टिकट बेचा है.

AAP कार्यकर्ता राघवेंद्र सिंह ने कहा, 'हम सबने गुस्से का इजहार किया है. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक साथ इस्तीफा दिया है और आम आदमी पार्टी की टोपियों की होली जलाई है और होली के इस पावन पर्व पर दिखा दिया है कि भ्रष्टाचार आप नहीं, जनता खत्म कर रही है. इस तानाशाही पार्टी में भ्रष्टाचार पनप गया है. मैं आम आदमी पार्टी का सदस्य हूं और दिल्ली के जन आंदोलन से जुड़ा रहा हूं.'

Advertisement

राघवेंद्र ने कहा, 'हमारे विरोध की मुख्य वजह यही है कि इन्होंने 15 लाख रुपये लेकर जो कैंडिडेट उतारा है वह हमारे बीच का नहीं है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement