scorecardresearch
 

एमसीडी चुनाव अभियान के लिए AAP ने बनाई ये रणनीति

पहली बार दिल्ली नगर निगम चुनाव के मैदान में उतर रही आम आदमी पार्टी ने ताबड़तोड़ जनसभाएं करने का प्लान तैयार कर लिया है. आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव के लिए 272 वार्डों में 1000 से ज्यादा जनसभाएं करेगी.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल 31 मार्च से मोर्चा संभालने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत बुराड़ी विधानसभा से होगी. केजरीवाल सबसे पहले बुराड़ी में पूर्वांचल और बिहार के लोगों को संबोधित करेंगे. जिसका मकसद उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद हवा में तैर रहे बीजेपी के असर को कम करना है.

पहली बार दिल्ली नगर निगम चुनाव के मैदान में उतर रही आम आदमी पार्टी ने ताबड़तोड़ जनसभाएं करने का प्लान तैयार कर लिया है. आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव के लिए 272 वार्डों में 1000 से ज्यादा जनसभाएं करेगी.

कैंपेन के लिए ये हैं AAP की बड़ी तैयारियां-
1. हर वार्ड में एक जनसभा करने की कोशिश है, ताकि सीधे वार्ड की जनता से जुड़ा जा सके.

2. आम आदमी पार्टी ने मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया गया है. जिसमें डोर टू डोर, प्रोजेक्टर कैंपेन के अलावा विधायकों की जनसभा की जानकारी लिखी जाती है.

Advertisement

3. अरविंद केजरीवाल की कई भाषाओं को जोड़कर एक 20 मिनट का एक नया वीडियो तैयार किया है. जिसे प्रोजेक्टर के ज़रिए हर वार्ड में दिखाया जाएगा.

4. उम्मीदवार के साथ डोर टू डोर कैंपेन के लिए 20 लोगों की टीम होगी. जो दिल्ली सरकार की उपलब्धियां बताएंगे.

5. इसके अलावा 2 से 3 वोलेंटियर्स हर बूथ में जाकर जनता से 12 सवालों वाला सर्वे फार्म भरवाएंगे.

6. हर विधायक को सुबह और शाम उम्मीदवार के साथ पदयात्रा में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा.

7. आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों और विधायकों के कैंपेन पर कड़ी निगरानी रखेगी.

8. आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि हर वार्ड में रोजाना अरविंद केजरीवाल के वीडियो का प्रोजेक्टर के ज़रिए 5 शो ज़रूर हों.

9. पार्टी नेता और मंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, कपिल मिश्रा, दिलीप पाण्डेय के अलावा विधायक राजेंद्र गौतम, अल्का लांबा, राखी बिड़लान भी दिल्ली की अलग- अलग विधानसभा में जाकर प्रचार करेंगे.

10. आम आदमी पार्टी भी स्टार कैंपेनर की लिस्ट तैयार करेगी. जो पूरी दिल्ली में 'आप' उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते नज़र आएंगे.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement