scorecardresearch
 

आम आदमी पार्टी के गुना से लोकसभा प्रत्याशी पर रेप का आरोप

आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले कई तरह की मुश्किलों में घिरती ही जा रही है. ताजा मामला इसके एक लोकसभा प्रत्याशी पर रेप के आरोप का है. ग्वालियर के कम्पू थाने में आम आदमी पार्टी की ही एक महिला कार्यकर्ता ने शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह समेत चार लोगों पर रेप का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
ग्वालियर के कम्पू थाने में केस दर्ज किया गया है
ग्वालियर के कम्पू थाने में केस दर्ज किया गया है

आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले कई तरह की मुश्किलों में घिरती ही जा रही है. ताजा मामला इसके एक लोकसभा प्रत्याशी पर रेप के आरोप का है. ग्वालियर के कम्पू थाने में आम आदमी पार्टी की ही एक महिला कार्यकर्ता ने शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह समेत चार लोगों पर रेप का आरोप लगाया है.

Advertisement

महिला ने अब आम आदमी पार्टी छोड़ दिया है.

दरअसल महिला का आरोप है कि दिसंबर 2012 में पार्टी के कार्यकर्ता मनुराज सक्सेना, हिमांशु कुलश्रेष्ट, अभिजीत बाघ और शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने इसे मीटिंग के लिए कार्यालय में बुलाया और बारी बारी से इसके साथ रेप किया. आरोपियों में से एक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह को आम आदमी पार्टी ने गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से अपना संसदीय प्रत्याशी बनाया है.

महिला कि माने तो यह सिलसिला जनवरी 2013 तक जारी रहा और अब जब महिला ने शिकायत करने की कोशिश की तो उसे रोकने की भी कोशिशें की गई.

जनवरी 2013 में महिला अपने मायके चली गई जहां से वो बुधवार को लौटी और इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

महिला की शिकायत पर पुलिस अब जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है की चूंकि मामला तीन महीने से ज्यादा पुराना है इसलिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिले निर्देशों को देखते हुए जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

घटना कि जानकारी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कम्पू थाने पहुंचे और शैलेन्द्र सिंह के समर्थन में धरने पर भी बैठ गए. बाद में जब पुलिस से निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने के बाद ही पार्टी के कार्यकर्ता वहां से वापस गए.

Advertisement
Advertisement