scorecardresearch
 

कमाल के केजरीवाल! दिल्ली में AAP की बंपर जीत, बीजेपी-कांग्रेस का सूपड़ा साफ

मोदी के विजय रथ को रोकते हुए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी को महज तीन सीटों पर समेट दिया और कांग्रेस का पूरी तरह सफाया कर दिया.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

मोदी के विजय रथ को रोकते हुए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी को महज तीन सीटों पर समेट दिया और कांग्रेस का पूरी तरह सफाया कर दिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव: ये 30 खास बातें रहीं नतीजों में

Advertisement

मोदी के लिए रायशुमारी माने जा रहे इस चुनाव में 'आप' ने बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों को उनके ही गढ़ में करारी शिकस्त देकर एक नई इबारत लिख दी. बीजेपी नेताओं ने चुनावी हार को 'झटका' मानते हुए इसे स्वीकार किया लेकिन इन सुझावों को मानने से इंकार कर दिया कि ये परिणाम मोदी सरकार के प्रदर्शन पर जनादेश हैं. मोदी की लाज बचाने वाले बीजेपी के तीन खिलाड़ी

'आप' द्वारा हासिल की गई यह उपलब्धि दिल्ली के लिये अपने आप में कीर्तिमान है. हालिया वर्षों में शायद ही किसी राज्य में ऐसा देखने को मिला हो. केवल 1989 में सिक्किम संग्राम परिषद ने विधानसभा की सभी 32 सीटें जीती थीं. 'आप' की जीत के जश्‍न में शामिल हुआ बॉलीवुड

राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी और 'आप' के चुनावी समर का चेहरा बने अरविन्द केजरीवाल ने स्वयं नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की नुपुर शर्मा को 31,500 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी किरण वालिया को महज 4700 वोट मिले और वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पायीं. चुनाव परिणाम आने के बाद हुई 'आप' की विधायक दल की बैठक में केजरीवाल को नेता चुना गया. मोदी पर हमले का विरोधियों को मिला औजार

Advertisement

किरण बेदी को भी मिली मात
बीजेपी के लिए सबसे बड़ा झटका उसकी मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी किरण बेदी का पारंपरिक रूप से बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली कृष्णानगर विधानसभा सीट से हार जाना रहा. उन्होंने यह सीट दो हजार से अधिक मतों से गंवायी. इस सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता हषर्वर्धन कई बार भारी अंतर से जीतते रहे हैं. 'मैं नहीं हारी, यह बीजेपी की हार है'

कांग्रेस के मुख्यमंत्री प्रत्याशी अजय माकन को सदर बाजार सीट पर राजनीति में नवागंतुक 'आप' के सोमदत्त के हाथों 50 हजार मतों से अधिक के अंतर से भीषण पराजय झेलनी पड़ी. उनके लिए यह पराजय इसलिए भी भारी पड़ गई क्योंकि वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये. माकन ने चुनावी पराजय की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. अरविंद केजरीवाल के भाषण की पांच खास बातें

चुनावी समर में पराजय झेलने वालों में बीजेपी नेता जगदीश मुखी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, कृष्णा तीरथ और कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री ए के वालिया, हारून यूसुफ, चौधरी प्रेम सिंह और राजकुमार चौहान शामिल हैं. कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी इस बार चुनाव हारने वालों में शामिल हैं.

14 फरवरी को शपथ लेंगे केजरीवाल
केजरीवाल रामलीला ग्राउंड पर 14 फरवरी को शपथ लेंगे. 'आप' नेता मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ठीक एक साल बाद इसी मैदान में शपथ लेंगे. इंडिया अगेंस्ट करप्शन के परचम तले रामलीला मैदान में ही भ्रष्टाचार के विरूद्ध आंदोलन किया गया था. AAP की जीत: कुछ रिकॉर्ड टूटे, तो कुछ बाकी

Advertisement

'आप' की इस विजय ने सिक्किम संग्राम पार्टी द्वारा विधानसभा की सभी 32 सीटों के जीतने और 2010 में जदयू-बीजेपी गठबंधन द्वारा बिहार विधानसभा की 243 में 206 सीटें जीते जाने की याद ताजा कर दी.

तमिलनाडु के 1991 के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक-कांग्रेस गठबंधन ने राज्य की 234 में से 225 सीटें जीती थीं, जबकि द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन ने इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में 234 में से 221 जीती थीं. व्यंग्य: केजरीवाल को अन्ना हजारे का खुला खत

दिल्ली में मतदान के रूझान में 'आप' की शानदार विजय के संकेत स्पष्ट हो जाने के साथ ही मोदी ने केजरीवाल को फोन पर जीत की बधाई दी. उन्होंने केजरीवाल को आश्वासन दिया कि दिल्ली के विकास में केन्द्र पूर्ण सहयोग देगा.

चुनाव नतीजे मोदी की हारः अन्ना हजारे
पिछले वर्ष मई में लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद हुए चुनावों में बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में सरकार बनाई और जम्मू कश्मीर में सबसे अधिक मत प्रतिशत के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. दिल्ली के परिणामों के बाद मंगलवार को बीजेपी के कुछ सहयोगियों और विरोधियों ने इस मौके का इस्तेमाल उन पर हमला करने के लिए किया. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने एक ट्वीट कर कहा कि वह गांधीवादी अन्ना हजारे से सहमत है कि चुनाव नतीजे मोदी की हार है.

Advertisement

ठाकरे ने कहा, 'दिल्ली ने दिखा दिया है कि सुनामी किसी लहर से बड़ी होती है. यह उन लोगों के लिए संदेश है जो दिल्ली पर शासन करते हैं.' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने कहा, 'अहंकार और राजनीतिक शत्रुता की आज हार हुई.' बीजेपी का 'गुब्बारा फट गया है.' उन्होंने कहा, 'दिल्ली का चुनाव मौजूदा राजनीतिक स्थिति का निर्णायक मोड़ है. इससे पता चलता है कि राजनीतिक शत्रुता का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है. देश को इस बदलाव की जरूरत है.' तृणमूल के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि दिल्ली चुनाव का संदेश 'भाग मोदी भाग' है.

तमिलनाडु में बीजेपी की सहयोगी पीएमके ने कहा कि 'आप' की भारी विजय का कारण है कि लोग सरकारी प्रशासन में 'भ्रष्टाचार' के चलते बदलाव के लिए बेचैन थे. जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में चुनावी नतीजे मोदी के बारे में रायशुमारी हैं और इससे देश का मूड झलकता है. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली ने शुरुआत की है, आखिरी दांव यूपी की जनता का होगा. दिसंबर 2013 तक 15 साल राज कर चुकी कांग्रेस दिल्ली में अपना खाता भी नहीं खोल पायी.

दिल्ली के लोगों को सलामः केजरीवाल
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने उन्हें शानदार जीत दिलाने का चमत्कार करने के लिए दिल्ली के लोगों को सलाम किया. उन्होंने कहा, 'आपने एक चमत्कार किया है. जब आप सच्चाई के रास्ते पर होते हो, तो दुनिया भर की ताकतें आपकी मदद करने के लिए एकजुट हो जाती है. मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं. यह सच्चाई की जीत है.'

Advertisement

बीजेपी के लिए यह पराजय इसलिए भी भारी पड़ी, क्योंकि उसने पिछले आम चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में सभी सातों सीटें जीती थीं. किरण बेदी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने का पार्टी का दांव उल्टा पड़ा. बीजेपी के लिए एक मामूली राहत की बात यह रही कि उनके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता रोहिणी से जीत गये.

केजरीवाल ने मोदी को उनकी बधाई के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह दिल्ली से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए उनसे शीघ्र ही मुलाकात करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्हें केन्द्र की मदद की जरूरत पड़ेगी.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement