scorecardresearch
 

SURVEY: एनडीए को 200 से ज्‍यादा सीटें, 100 के करीब सिमट जाएगा यूपीए

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जादू दक्षिण भारत में चलता नहीं दिख रहा है लेकिन उत्‍तर भारत में मोदी की आंधी दिखाई दे रही है. एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक एनडीए को 233, यूपीए को 119, लेफ्ट को 33 जबकि अन्‍य पार्टियों 168 सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जादू दक्षिण भारत में चलता नहीं दिख रहा है लेकिन उत्‍तर भारत में मोदी की आंधी दिखाई दे रही है. एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक एनडीए को 233, यूपीए को 119, लेफ्ट को 33 जबकि अन्‍य पार्टियों 168 सीटें मिलने का अनुमान है. दक्षिण भारत की कुल 134 सीटों में यूपीए को 35, एनडीए को 21, लेफ्ट को 9 और अन्य को 69 सीटें मिल सकती हैं जबकि उत्तर भारत के कुल 151 सीटों में एनडीए को 87, यूपीए को 27 और अन्य को 37 सीटें मिलने की संभावनाएं हैं. सर्वे के मुताबिक पश्चिम भारत की कुल 116 सीटों में से बीजेपी को 86 तो यूपीए को महज 25 और अन्य को पांच सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ रही है. यूपी में बीजेपी को 38, बीएसपी को 17, कांग्रेस और उसके गठबंधन दल को 11, एसपी को 12 और अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं. राजस्थान में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. यहां बीजेपी को 20 तो कांग्रेस को महज पांच सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

हरियाणा में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाएगी. यहां भी बीजेपी को 9 तो कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है. उत्तराखंड में सभी पांच सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती है.

हिमाचल में भी कुल चार सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं.वहीं, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को तीन बीजेपी को एक और अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं. दिल्ली में मुख्‍य लड़ाई केजरीवाल और बीजेपी के बीच दिख रही है. यहां बीजेपी को 3, 'आप' को 3 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है. चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट 'आप' के खाते में जाती दिख रही है.

Advertisement

सर्वे में कुल 543 सीटों में 129 सीटों पर 29,025 लोगों का मिजाज जाना गया.

Advertisement
Advertisement