रेप को लेकर दिए विवादित बयान पर चौतरफा घिरे समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी का अपनों ने भी साथ छोड़ दिया है. उनके बेटे फरहान आजमी और बहू आयशा टाकिया आजमी ने उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने वाली महिलाओं को फांसी की सजा देने की वकालत की थी.
बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया आजमी ने ट्विटर पर लिखा है कि वह और उनके पति, अबू आजमी के बयान को लेकर बेहद शर्मिंदा हैं.
आयशा ने ट्वीट किया, 'मीडिया में मेरे ससुर का जो बयान सामने आया है, अगर वही सही है, तो मैं और फरहान इसे लेकर बेहद शर्मिंदा हैं. हम इस तरह की मानसिकता नहीं रखते. यह महिलाओं का अपमान है. अगर यह बयान सही है तो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.'
if wot im reading about my father in laws statements r true then me and Farhan are deeply embarrassed n ashamed...
— Ayesha Takia Azmi♡ (@Ayeshatakia) April 11, 2014
We surely do nottt share this mindset...its disrespectful to women.if these statements r true then its sad.
— Ayesha Takia Azmi♡ (@Ayeshatakia) April 11, 2014
अबू आजमी के बयान पर उनके बेटे और मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से सपा के प्रत्याशी फरहान आजमी ने भी असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि रेप के मामले में दोषी को फांसी होनी चाहिए.
दरअसल, रेप को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बयान पर सफाई देने के चक्कर में अबू आजमी उनसे भी एक कदम आगे निकल गए उन्होंने कहा कि जो महिलाएं सहमति या बिना सहमति के सेक्स करती हैं उन्हें फांसी पर टांग देना चाहिए.
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अबू आजमी से जब पूछा गया कि वो मुलायम सिंह के बयान पर क्या कहना चाहते हैं तो उनका जवाब था, ‘रेप पर इस्लाम में फांसी की सजा है. लेकिन यहां औरतों को कुछ नहीं होता जबकि मर्द को सजा मिलती है. औरत भी कसूरवार होती है. अगर मर्जी से कोई सेक्स करता है तो कोई दिक्कत नहीं है. वहीं जब शिकायत होती है तो दिक्कत होती है. हाथ लगाया तो शिकायत कर देती हैं अगर नहीं लगाया तो भी शिकायत कर देती हैं. यहां ये मामला आजकल बहुत बढ़ गया है. और मर्द की इससे जिंदगी भर की इज्जत खत्म हो जाती है.’
आजमी ने कहा, ‘इस्लाम के मुताबिक मर्जी से भी कोई संबंध बनाता है तो फांसी होनी चाहिए. हिंदुस्तान में रेप के लिए फांसी दी जाने लगी है. अगर मर्जी से कर रहे हैं तो कुछ नहीं होता. लेकिन मर्जी और बगैर मर्जी के बीच में जिंदगी और मौत का सवाल है. सहमति से साथ रह रहा है तो कुछ नहीं होता लेकिन नाराज होकर शिकायत कर दे तो फांसी हो जाएगी. ये मामला बहुत संगीन है.’
आजमी से जब पूछा गया रेप जैसी घटनाओं का समाधान क्या है तो उन्होंने जवाब दिया- ‘समाधान ये है कि कोई भी लड़की अगर शादीशुदा हो या अविवाहित हो अपनी मर्जी से या बगैर मर्जी के संबंध बनाती है तो उसे भी फांसी की सजा दी जानी चाहिए. लड़का-लड़की दोनों को फांसी होनी चाहिए.’