scorecardresearch
 

सिर्फ नरेंद्र मोदी के लिए सीट छोड़ने को तैयार हैं शत्रुघ्न: सूत्र

बीजेपी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट की उम्मीदवारी न मिलने से खासा नाराज चल रहे हैं और किसी भी सूरत में अपनी सीट न छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन सूत्रों की मानें शत्रुघ्न ने इस सीट को छोड़ने के लिए एक शर्त रखी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: शत्रुघ्न सिन्हा
फाइल फोटो: शत्रुघ्न सिन्हा

बीजेपी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट की उम्मीदवारी न मिलने से खासा नाराज चल रहे हैं और किसी भी सूरत में अपनी सीट न छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो शत्रुघ्न ने इस सीट को छोड़ने के लिए एक शर्त रखी है.

Advertisement

शर्त ये कि अगर बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ें तो ही शत्रुघ्न ये सीट छोड़ेंगे. शत्रुघ्न के मुताबिक उन्होने पटना साहिब के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. अगर पार्टी उन्हें कहीं और से टिकट देना चाहती थी तो पार्टी को उन्हे पहले से ये जानकारी देनी चाहिए थी. उन्होने कहा कि पिछले चुनाव में मैं बड़े अंतर से जीता था और मुझे उम्मीद है कि इस बार मैं पिछले बार से भी ज्यादा बड़ी जीत दर्ज करूंगा.

गौरतलब है कि बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता सीटों के बंटवारे से नाखुश चल रहे हैं. इसी सिलसले में शत्रुघ्न सिन्हा ने राजनाथ सिंह से मुलाकात कर ये साफ कर दिया था कि वो पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे. 25 लोगों की लिस्ट में पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नाम नहीं होने से वो नाराज हैं.

Advertisement
Advertisement