scorecardresearch
 

‘अप्रिय‘ टिप्पणी करने पर घिरे अच्युतानंतदन

केरल के मुख्यमंत्री और माकपा नेता वीएस अच्युतानंदन द्वारा अपनी प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस की महिला उम्मीदवार के बारे में की गई ‘अप्रिय‘ टिप्पणी ने विवाद का रूप ले लिया है.

Advertisement
X
वीएस अच्युतानंदन
वीएस अच्युतानंदन

केरल के मुख्यमंत्री और माकपा नेता वीएस अच्युतानंदन द्वारा अपनी प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस की महिला उम्मीदवार के बारे में की गई ‘अप्रिय‘ टिप्पणी ने विवाद का रूप ले लिया है.

Advertisement

विपक्षी पार्टी ने इस बात को लेकर सख्त प्रतिक्रिया जाहिर की है. गौरतलब है कि 87 वर्षीय इस मार्क्‍सवादी नेता ने मलमपुझा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार और अपनी प्रतिद्वंद्वी लतिका सुभाष के खिलाफ कथित तौर पर ‘अप्रिय‘ टिप्पणी की थी. पलक्कड में अच्युतानंदन ने संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की थी.

लतिका ने उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे पिता से 10 साल अधिक उम्र के व्यक्ति ने इस तरह की टिप्पणी की. मुझे उम्मीद है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है उसका वह खुद ही स्पष्टीकरण देंगे.’

केरल प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्ष और देश की महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष लतिका ने याद दिलाया कि अच्युतानंदन कुछ साल पहले किस तरह से संदीप उन्नीकृष्णन के पिता के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के चलते संकट में घिर गए थे. उन्नीकृष्णन मुंबई हमले के दौरान शहीद हो गए थे. {mospagebreak}

Advertisement

लतिका ने कहा, ‘उन्होंने जो कुछ कहा है उसपर प्रतिक्रिया करने का जिम्मा मैं केरल के समाज पर छोड़ती हूं. मैं आश्वस्त हूं कि मलमपुझा के मतदाता उन्हें सटीक जवाब देंगे.’ प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शनीमोल उस्मान ने बताया कि पार्टी चुनाव आयोग और राज्य महिला आयोग में इस मुद्दे पर शिकायत करेगी.

उधर, कोच्चि में केंद्रीय रक्षा मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि अच्युतानंदन का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और एक मुख्यमंत्री के मुंह से इस तरह की बात शोभा नहीं देती.

Advertisement
Advertisement