scorecardresearch
 

नीतीश से मिले BJP के 'शत्रु', बोले- मैंने कुछ गलत नहीं किया, पार्टी में तय हो हार की जवाबदेही

बिहार की हार से बीजेपी में भारी खलबली है. हार की गाज बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और आरके सिंह पर गिर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है. इस पर फैसला पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा.

Advertisement
X
नीतीश कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा
नीतीश कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा

Advertisement
बिहार में बीजेपी की हार को लेकर खुद पर कार्रवाई की खबरों के बीच बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा नीतीश कुमार से मिले. मुलाकात के बाद शत्रुघ्न ने कहा कि 'मैंने कुछ गलत नहीं किया. लेकिन बीजेपी में हार की जवाबदेही तय होनी चाहिए.' उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने खिलाफ कार्रवाई की कोई खबर नहीं है.

नीतीश से मुलाकात राजनीतिक नहीं
शत्रुघ्न ने कहा कि जब तक पार्टी में हूं, पार्टी का आदेश मेरे लिए अध्यादेश है. नीतीश से मुलाकात का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू से उनके पारिवारिक संबंध हैं. इसे राजनीतिक मुलाकात नहीं समझा जाना चाहिए. इस मुलाकात के पीछे किसी तरह का राजनीतिक कारण नहीं है.

आरके सिंह पर भी गिर सकती है गाज
इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर थी कि हार की गाज शत्रुघ्न और आरके सिंह पर गिर सकती है. इस पर फैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा. यह बैठक दोपहर बाद करीब चार बजे होने वाली है. इसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. शत्रुघ्न ने नतीजों के तुरंत बाद कहा था ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को .

Advertisement

राव ने कहा था- दोनों ने धोखा दिया
बीजेपी महासचिव पी मुरलीधर राव ने बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद कहा था कि शत्रुघ्न और आरके सिंह जैसे कुछ नेताओं ने धोखा दिया है. उन्होंने कहा था- 'एक तरफ पार्टी कार्यकर्ता चुनावी तैयारियों में जुटे थे तो वहीं ये लोग अपनी ही पार्टी की छवि तार-तार कर रहे थे.' चेतावनी भी दे दी थी कि 'इन्हें वक्त के फैसले का सामना करना होगा.'

पार्टी विरोधी बयान देते रहे हैं दोनों
शत्रुघ्न और आरके सिंह लगातार पार्टी विरोधी बयान देते रहे हैं. आरके सिंह ने तो चुनाव के दौरान ही आरोप लगाया था कि बीजेपी से गठबंधन करने वाली एलजेपी ने पैसे लेकर टिकट दिए हैं. एनडीए अपराधियों को टिकट बांट रही है. वहीं शत्रुघ्न पूरे चुनाव के दौरान पार्टी से खफा-खफा रहे और पीएम मोदी पर भी निशाना साधते रहे हैं. उन्होंने ट्वीट भी किया कि इन नतीजों से सबक सीखा होगा.

बैठक से पहले बैठकों का दौर जारी
बोर्ड की मीटिंग से पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत से बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर जारी रहा. बैठक लगभग चार बजे शुरू हो गई. पहले रविवार शाम राजनाथ सिंह भागवत से मिले. यह मुलाकात डेढ़ घंटे तक चली. फिर सोमवार सुबह-सुबह ही अमित शाह उनसे मिलने पहुंचे. दोनों के बीच बिहार चुनाव और आरक्षण को लेकर दो घंटे तक बातचीत हुई.

Advertisement
Advertisement