बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने मुंबई उत्तर-पश्चिम से कांग्रेस के उम्मीदवार गुरुदास कामत का समर्थन किया है. सलमान ने एक रिकॉर्डेड संदेश में क्षेत्र के मतदाताओं से कामत का समर्थन करने की अपील की.
उन्होंने कहा, अच्छा शख्स ही अच्छा काम कर सकता है. अच्छा इंसान क्या होता है? जो चीजों पर खुलकर सामने आता हो. कामत ऐसा करते हैं. जब आप आवाज उठाते हैं तो कामत भी आपके साथ आवाज उठाते हैं. वह अपने साथ गलत करने वाले को माफ करते हैं.'
दिलचस्प बात यह है कि कामत के खिलाफ सलमान के अच्छे दोस्त और फिल्मकार महेश मांजरेकर मनसे (MNS) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. सलमान ने कहा, मेरा मानना है कि नेता को एक सामाजिक कार्यकर्ता होना चाहिए. कामत बुनियादी तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिनको उनकी पार्टी ने अच्छे काम के लिए चुना है.