पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहीं रूपा गांगुली पर रविवार को कथित रूप से तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. वह दक्षिणी 24 परगना जिले में एक जख्मी कार्यकर्ता को देखने गई थीं, तभी उनकी कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घायल हालत में गांगुली को अस्पताल में भर्ती किया गया.
#Visuals of BJP leader Roopa Ganguly at the hospital after being attacked by unknown people in South 24 Parganas,WB pic.twitter.com/k3wZhJr7NW
— ANI (@ANI_news) May 22, 2016
हमले में घायल बीजेपी कार्यकर्ता से मिलने जा रही थीं
जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री से राजनेता बनीं रूपा गांगुली की कार पर दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर इलाके में हमले किया गया. चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के शिकार एक कार्यकर्ता से मिलने के लिए वह जा रही थीं. गांगुली को स्थानीय कागद्वीप सबडिविजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांगुली की हालत खतरे से बाहर
रूपा गांगुली ने कहा कि वह घायल हैं पर उनकी हालत खतरे से बाहर हैं. हमले की सूचना मिलने पर पार्टी के कई कार्यकर्ता वहां पहुंच गए हैं. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई.
BJP leader Roopa Ganguly reaches hospital after being attacked by unknown people in South 24 Parganas (West Bengal) pic.twitter.com/pTmxIo3RFX
— ANI (@ANI_news) May 22, 2016