बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि मोदी देश के सबसे अच्छे प्रशासक हैं. आडवाणी से पहले सुषमा स्वराज ने भी मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार बताया था.
इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त बताने वाली लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को साफ करना चाहिए कि क्या भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी उनकी बात से सहमत हैं.