झुग्गी बस्ती और अनाधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को लुभाने के अंदाज में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने आज वादा किया कि अगर बीजेपी सरकार बनी तो वह इन इलाकों का नियमित दौरा करेंगी.
दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर में रैली को संबोधित करते हुए बेदी ने कहा, ‘मेरी असली दिल्ली झुग्गियों और अनाधिकृत कॉलोनियों में बसती है. मुख्यमंत्री बनने के बाद झुग्गी बस्तियों में रहने वाली बहनों, माताओं और भाइयों को सभी सुविधाएं देना मेरी प्राथमिकता होगी. अगर मैं मुख्यमंत्री बनती हूं तो मैं रोज विधायकों, निगम अधिकारियों के साथ झुग्गियों में जाऊंगी और पानी तथा बिजली की सुविधाएं देखूंगी.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल पर पहुंचने से पहले रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें 40 साल का प्रशासनिक अनुभव है और 26 साल झुग्गी बस्तियों में भी काम किया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कोई कह रहा है कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो झुग्गियों के खिलाफ काम करेगी. उन्होंने कहा, ‘कोई यह झूठ फैला रहा है कि अगर किरण सत्ता में आई तो झुग्गियों को हटा देगी. लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि किरण तोड़ती नहीं है, बल्कि जोड़ती है.’