scorecardresearch
 

PM बनने के बाद यूपी-बिहार पर फोकस करें मोदी ताकि महाराष्ट्र का बोझ हल्का हो: राज ठाकरे

'यूपी ने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देश को दिए हैं लेकिन वहां से पलायन कर महाराष्ट्र आने वाले लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है. मोदी जी भी बनारस से लड़ रहे हैं और उनका ज्यादातर वक्त यूपी बिहार में व्यतीत हो रहा है. मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी यूपी बिहार पर फोकस करें ताकि महाराष्ट्र का बोझ कम हो.' ये कहना है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के मुखिया राज ठाकरे का. आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एमएनएस प्रमुख ने मोदी और महाराष्ट्र पर खुलकर बात की.

Advertisement
X
मनसे प्रमुख राज ठाकरे
मनसे प्रमुख राज ठाकरे

अभी लोकसभा चुनाव चल ही रहे हैं और बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी से डिमांड का सिलसिला शुरू हो गया. मोदी का समर्थन कर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मोदी को सलाह दी है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें यूपी-बिहार के लोगों पर खास ध्यान देना चाहिए, ताकि महाराष्ट्र का बोझ हल्का हो.

Advertisement

राज ठाकरे ने कहा, ‘यूपी ने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देश को दिए हैं लेकिन वहां से पलायन कर महाराष्ट्र आने वाले लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है. मोदी जी भी बनारस से लड़ रहे हैं और उनका ज्यादातर वक्त यूपी बिहार में व्यतीत हो रहा है. मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी यूपी बिहार पर फोकस करें ताकि महाराष्ट्र का बोझ कम हो.' ये कहना है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के मुखिया राज ठाकरे का. आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एमएनएस प्रमुख ने मोदी और महाराष्ट्र पर खुलकर बात की.

उन्होंने कहा कि 2009 का लोकसभा चुनाव पार्टी का पहला इलेक्शन था. फिर भी हमारा परफॉर्मेंस बेहतर था, सबको याद है. कुछ कैंडिडेट बहुत कम वोट से हारे थे. जितने भी उम्मीदवार थे, सबको एक लाख के ऊपर वोट मिले. नासिक के कैंडिडेट को दो लाख के ऊपर वोट मिले. इस बार कोशिश रहेगी कि ये कैंडिडेट सांसद बनें और लोकसभा में प्रतिनिधित्व करें.

Advertisement

एमएनएस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने तक मोदी जी की बात रहेगी. फिर हरेक स्टेट की बात आ जाएगी. महाराष्ट्र की मुश्किलों पर बोलता रहूंगा. बाहरी स्टेट से जितने भी लोग महाराष्ट्र में आ रहे हैं, उनका बोझ महाराष्ट्र ढो रहा है लेकिन केंद्र से जितनी सहायता मिलनी चाहिए, नहीं मिल रही है. अपनी ख्वाहिश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी अगर पीएम बनते हैं, तो महाराष्ट्र को तो मदद मिले ही मिले. उनका सबसे ज्यादा वक्त यूपी और बिहार में जाना चाहिए, ताकि पलायन न हो वहां से. आज तक जितने भी पीएम आए हैं, ज्यादातर यूपी से आए हैं. उसके बावजूद लोग उस स्टेट से बाहर निकल रहे हैं.
आज तक के साथ एमएनएस अध्यक्ष का पूरा इंटरव्यू देखिए आज रात 8.28 बजे

Advertisement
Advertisement