बीजेपी में चाय पे चर्चा के बाद अब हार पे चर्चा की बारी है. बिहार के जनादेश पर बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार को होने वाली है. संसदीय बोर्ड पार्टी की सर्वोच्च निर्णयकारी क्षमता है. इस बैठक में बिहार चुनाव के नतीजों पर बीजेपी आत्मनिरीक्षण करेगी और अगले साल होने वाले चुनावों की रणनीति पर बात करेगी.
चंदन मित्रा बोले- वोटरों ने शाह को नकारा
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बैठक दोपहर बाद होगी. कुछ पार्टी नेताओं का मानना है कि नीतीश के महागठबंधन के जातीय समीकरण के कारण उसे ऐसी जीत मिली. पार्टी सांसद चंदन मित्रा ने तो खुलकर कहा है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के आक्रामक चुनावी अभियान का बीजेपी को नुकसान हुआ. बिहार में स्थानीय नेतृत्व की सख्त जरूरत है.
तीसरे नंबर की पार्टी बनी बीजेपी
गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है. बीजेपी 53 सीटों पर सिमट गई. लालू प्रसाद की आरजेडी 80 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, वहीं जेडीयू 71 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. 16 महीने में पहली बार भाजपा ने 59% सीटों पर बढ़त गंवाई है.