बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी के भीतर गहमागहमी बढ़ गई है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक से पहले सोमवार सुबह-सुबह ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले. सूत्रों के मुताबिक बातचीत दो घंटे तक चली.
क्या बात हुई दोनों में
सूत्रों के मुताबिक शाह ने पार्टी की हार पर सफाई में भागवत से कहा कि पिछड़ी जातियां एकजुट हो गई थीं और उन्होंने लालू-नीतीश को वोट दिए. बिहार चुनाव अगड़ों और पिछड़ों का मुकाबला बन गया था. बातचीत में भागवत के आरक्षण को लेकर दिए बयान का मुद्दा भी उठा. इस पर शाह ने उनसे कहा कि आपके बयान से कोई असर नहीं पड़ा. पिछड़ी जातियां केवल नीतीश और लालू को ही अपना नेता मानती हैं.
यह बैठक ऐसे समय में हुई जब चंदन मित्रा और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई नेता अमित शाह की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं. उधर, अरुण शौरी पहले ही कह चुके हैं कि इस हार के लिए नरेंद्र मोदी और शाह जिम्मेदार हैं.
शत्रुघ्न बोले- उम्मीद है सबक सीखा होगा
जैसे ही अमित शाह के भागवत से मिलने की खबर आई, बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि उम्मीद है सबक सीख लिया होगा. अब माफ करने, भूलने और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर, विनम्रता से काम करने का समय है.
Lessons learnt...hopefully. Time to forgive, forget & work towards a better future with passion, dedication, teamwork, humility, commitment.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 9, 2015
शत्रुघ्न ने एक और ट्वीट कर पार्टी को संदेश दिया कि कल की बात को छोड़कर आने वाले कल की बात करनी चाहिए. Life goes on.. Choro kal ki baatein Kal ki baat puraani naye dhang se likhenge hum mil kar nayi kahani, hum Hindustani Jai Bihar, Jai Bharat
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 9, 2015
दोपहर बाद होगी मंथन बैठक
बिहार के जनादेश पर बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार को दोपहर बाद करीब 4 बजे होने वाली है. संसदीय बोर्ड पार्टी की सर्वोच्च निर्णयकारी क्षमता है. इस बैठक में बिहार चुनाव के नतीजों पर बीजेपी आत्मनिरीक्षण करेगी. इसमें अगले साल होने वाले चुनावों की रणनीति पर भी बात होगी.