scorecardresearch
 

मुलायम पर बरसे नरेंद्र मोदी, 'नेताजी हवा का रुख पहचानो, दिल्ली के बाद लखनऊ की बारी'

नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह यादव के बीच जुबानी जंग तीखी होती जा रही है. गुरुवार को मुलायम सिंह यादव ने दावा किया कि मोदी जितनी भी मेहनत कर लें पर वह 272 का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाएंगे. इसके जवाब में शुक्रवार को मोदी ने इटावा में एक रैली में कहा कि नेताजी हवा की रुख को पहचानिए. वोटिंग यही इशारा कर रहे हैं कि यूपीए का सूपड़ा साफ होने वाला है और देश में बीजेपी की लहर है.

Advertisement
X
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह यादव के बीच जुबानी जंग तीखी होती जा रही है. गुरुवार को मुलायम सिंह यादव ने दावा किया कि मोदी जितनी भी मेहनत कर लें पर वह 272 का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाएंगे. इसके जवाब में शुक्रवार को मोदी ने इटावा में एक रैली में कहा कि नेताजी हवा की रुख को पहचानिए. वोटिंग यही इशारा कर रहे हैं कि यूपीए का सूपड़ा साफ होने वाला है और देश में बीजेपी की लहर है.

Advertisement

इशारों में मोदी ने कहा कि बीजेपी की नजर सिर्फ दिल्ली की गद्दी ही नहीं, लखनऊ के कुर्सी पर भी है. नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अगर जनता को अपनी जिंदगी में सुधार लाना है तो पहले दिल्ली और इसके बाद लखनऊ की सरकार को बदलना होगा. एक बार दिल्ली और लखनऊ को परिवार से मुक्ति दिलाइए.'

रेप आरोपियों पर मुलायम के विवादित बयान पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'जहां नेता जी को कठोर होना चाहिए वहां मुलायम हो जाते हैं. हमें बलात्कारियों के खिलाफ सख्त होना चाहिए तो नेताजी हमदर्दी दिखा रहे हैं. नेता जी दंगा पीड़ितों का दुख-दर्द बांटना चाहिए था वहां सख्त हो गए.'

मोदी ने यूपी के यादव वोटरों पर भी डोरे डालने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'मेरा यदुवंशियों से पुराना रिश्ता रहा है. आपको हमें एक बार मौका देना चाहिए. मौजूदा सरकार ने आपकी सुध नहीं ली. यूपी सरकार ने गुजरात के शेर मंगवाए. अगर गाय मांगा होता तो यदुवंशियों का फायदा होता. एक सरकार पार्क बनाने में व्यस्त रही तो दूसरी लायन सफारी में. यहां की जनता की किसी को भी फिक्र नहीं है.'

Advertisement
Advertisement