पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को यह कहते हुए नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला कि अगर वह सत्ता में आए तो देश बर्बाद हो जाएगा और अंधेरे में डूब जाएगा. इससे एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें गुजरात का कसाई कहकर आड़े हाथों लिया था. अपने तीखे तेवरों से टीएमसी ने संकेत दिया है कि लोकसभा चुनाव के बाद वह बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी की पेंटिंग की बिक्री को लेकर उनकी ईमानदारी पर शक करने के लिए भी मोदी से माफी की मांग की. तृणमूल कांग्रेस ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है. उन्होंने अपने खिलाफ मोदी के इस आरोप का खंडन किया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में अपने 35 महीने के शासन में राज्य को वाम मोर्चा के 35 साल के शासन से ज्यादा नुकसान पहुंचाया है.
'उन्हें नहीं है इतिहास की जानकारी'
ममता ने कहा कि उन्हें विकास को लेकर दंगों के सूत्रधार से ज्ञान नहीं
चाहिए. अगर वह सत्ता में आये भारत अंधेरे में डूब जाएगा. हमें दंगों के
सूत्रधार से विकास पर ज्ञान नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री उम्मीदवार
के रूप में पेश किया जा रहा शख्स अगर सत्ता में आया तो भारत बर्बाद हो
जाएगा. मोदी के इस आरोप पर कि वह वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं
और गैर-बंगालियों को नजरंदाज करके बांग्लादेशियों का बांहें खोलकर स्वागत
करती हैं, ममता ने कहा कि उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है.'
'हर बांग्ला बोलने वाला बंग्लादेश नहीं'
ममता ने उल्लेख किया कि बांग्लादेश से प्रवासी 1971 के इंदिरा-मुजीब
समझौते के तहत आए और कहा, मोदी को इतिहास की जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा, 'भारत में कहीं भी बांग्ला बोलने वाले किसी को भी बांग्लादेशी
करार दिया जाता है. यह भेदभाव है.' उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री पर बांटने
की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'मोदी बंगालियों और गैर
बंगालियों को बांटना चाहते हैं. यह दुखद है. यह निरर्थक है.' उन्होंने कहा,
'वह बांटने की राजनीति करते हैं. वह दार्जिलिंग को बांटना चाहते थे. वह अब
राज्य में हिंदू और मुस्लिमों को बांटना चाहते हैं.'
तृणमूल कांग्रेस ने सवाल किया कि ऐसा कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री और उनकी ईमानदारी पर सवाल खड़ा कैसे कर सकता है जिसके हाथ 2002 के गुजरात दंगों में खून से सने हुए हैं. मोदी की ममता की आलोचना पर तृणमूल कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल में पार्टी को जो समर्थन मिल रहा है उसे लेकर पार्टी की घबराहट है.
पेंटिंग की कीमत पर मोदी ने उठाए थे सवाल
बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, उन्हें
उम्मीद नहीं थी कि उनका गढ़ हिल जाएगा. सीतारमण ने आरोप लगाते हुए
कहा कि तृणमूल कांग्रेस मोदी के सवालों के जवाब देने से बच रही है.
गौरतलब है कि मोदी ने सोमवार को श्रीरामपुर में एक रैली में कहा था,
'आपकी (ममता) पेंटिंग चार लाख, आठ लाख या 15 लाख में बिकती थी
लेकिन क्या कारण है कि आपकी पेंटिंग 1.80 करोड़ रूपये में बिकी. मैं कला
का सम्मान करता हूं लेकिन कौन व्यक्ति था जिसने पेंटिंग 1.80 करोड़
रूपये में खरीदी. अचानक उन्हें आपकी प्रतिभा का कैसे पता चला, यह बंगाल
के लोग जानना चाहते हैं.'
इस पर तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा था, 'गुजरात का कसाई कहता है कि दीदी ने अपनी पेंटिंग बेचकर 1.8 करोड़ रूपये कमाये. उन्हें यह साबित करना होगा वरना वह मानहानि मामले का सामना करने के लिए तैयार रहें.'