scorecardresearch
 

EC की चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरे केजरीवाल, फिर दोहराई 'रिश्वत' वाली अपील

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बार फिर 'रिश्वत' लेने की अपील दोहराई है. इस बाबत उन्हें चुनाव आयोग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है, लेकिन लगता है केजरीवाल ने भी ठान ली है कि वह आयोग की बातों को अनसुना करेंगे.

Advertisement
X

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बार फिर 'रिश्वत' लेने की अपील दोहराई है. इस बाबत उन्हें चुनाव आयोग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है, लेकिन लगता है केजरीवाल ने भी ठान ली है कि वह आयोग की बातों को अनसुना करेंगे.

Advertisement

केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्लीवासियों को उकसाया कि वे बीजेपी और कांग्रेस से पैसे लें, लेकिन वोट उनकी पार्टी को ही दें. केजरीवाल ने जंगपुरा और कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से कहा, ‘क्या बीजेपी और कांग्रेस आपके पास पैसे लेकर आए? यदि वे आते हैं उन्हें ना नहीं कहें. पैसे ले लें. मुझे पता है कि वे कंबल और चावल की बोरियां बांट रहे हैं. वह सब ले लें. लेकिन शराब को ना कर दें क्योंकि यह परिवार नष्ट कर देती है.’

केजरीवाल पहले भी चुनावी रैलियों में ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं. चुनाव आयोग से उन्हें इस ओर नोटिस जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि यह जनप्रतिनिधित्व कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत ‘मतदाताओं को रिश्वत लेने के लिए उकसाने और प्रोत्साहित’ करने के बराबर है.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Live TV

Advertisement
Advertisement