बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शक्ति प्रदर्शन के जवाब में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज वाराणसी में रोड शो करेंगे. दोपहर बाद करीब तीन बजे शुरू होने वाले केजरीवाल के रोड शो में पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार और अभिनेत्री गुल पनाग भी शामिल होंगी.
गुल पनाग के अलावा रोडशो में आप नेता भगवंत मान और संगीतकार विशाल डडलानी भी आएंगे. रोड शो मालवीय गेट से शुरू होकर सिंह द्वार लंका होते हुए लहुराबीर चौक तक जाएगा.
वाराणसी से मोदी के खिलाफ ताल ठोक रहे केजरीवाल ने बीजेपी के धरने को खालिस ड्रामा करार दिया है. केजरीवाल के मुताबिक जब डीएम ने बीजेपी की ज्यादातर मांगों पर सहमती जता दी तो फिर बीजेपी के बड़े नेता बच्चों की तरह क्यों रो रहे हैं.
यहां सवाल उठता है कि बात बात पर धरना की सियासत करने वाले केजरीवाल को आखिर दूसरों का धरना ड्रामा क्यों लग रहा है. बहरहाल केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर गंगा आरती के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया- 'नरेंद्र मोदी को चुनाव आयोग से गंगा आरती की इजाजत मिल गई है. फिर क्यों नहीं मोदी गंगा के घाट पर जाकर आरती करते हैं? गंगा की आरती पर राजनीति क्यों कर रहे हैं?' इतना ही नहीं केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को खुली बहस की चुनौती भी दे दी है.
मोदी को भले गंगा आरती से दूरी बनानी पड़ी हो लेकिन आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गरुवार को भी गंगा आरती में हिस्सा लिया.