लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को सद्भाव दिखाते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए गुलदस्ता भेजा.
राज्य में लोकसभा की 48 सीटों में से शिवसेना को 18 सीटें मिली हैं. उसने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
सूत्रों ने कहा कि राज के जनसंपर्क अधिकारी सचिन मोरे उद्धव के आवास मातोश्री पर पांच फुट ऊंचा गुलदस्ता लेकर गए. पार्टी के नए सांसदों के साथ बैठक के बाद उद्धव आराम कर रहे थे. गुलदस्ता शिवसेना नेता आदेश बांडेकर ने लिया.
सूत्रों ने कहा कि राज ने गुलदस्ते के साथ बधाई संदेश भी भेजा था. राज की मनसे इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकी.