जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दौरान आतंकी संगठन भी हमले की फिराक में है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा घाटी में शांति भंग करने की कोशिश कर सकता है. 'आज तक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे से पहले आतंकी यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा श्रीनगर में एक आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा है. हमले की आशंका के मद्देनजर यहां सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. एंटी-सेबोटैज टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को श्रीनगर और अनंतनाग जा रहे हैं. यहां वह चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.