scorecardresearch
 

मोदी की रैली से पहले AAP ने BJP को याद दिलाए उसके बिसराए चुनावी वादे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में चुनावी रैली करने वाले हैं. इससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं. AAP ने BJP को उसको पुराना वादा याद दिलाया है. पार्टी ने पूछा है कि क्या नरेंद्र मोदी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का ऐलान करेंगे या अपने वादे से पलट जाएंगे?

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में चुनावी रैली करने वाले हैं. इससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं. AAP ने BJP को उसका पुराना वादा याद दिलाया है. पार्टी ने पूछा है कि क्या नरेंद्र मोदी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का ऐलान करेंगे या अपने वादे से पलट जाएंगे?

Advertisement
पार्टी ने टि्वटर पर मोदी की रैली से पहले 'दिल्ली आस्क पीएम मोदी' नाम से कैंपेन शुरू किया है और लोगों से पूछा है कि प्रधानमंत्री से उनकी क्या उम्मीदें हैं? AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिलसिलेवार ट्वीट करके पूछा, 'प्रधानमंत्री कल पहली बार (लोकसभा चुनाव के बाद) दिल्ली को संबोधित करेंगे. आपकी उनसे क्या उम्मीदें हैं? उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था. क्या वह कल इसकी घोषणा करेंगे? या इस मुद्दे पर भी बीजेपी पलट जाएगी? पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में अपने चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने सहित बिजली की दरों में 30 फीसदी की कमी करने का वादा किया था. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव से पहले, बीजेपी ने बिजली की दरों में 30 फीसदी कमी करने का ऐलान किया था. दिल्ली बेसब्री से उम्मीद कर रही है कि प्रधानमंत्री कल इसकी घोषणा करेंगे.

Advertisement
Advertisement