प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में चुनावी रैली करने वाले हैं. इससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं. AAP ने BJP को उसका पुराना वादा याद दिलाया है. पार्टी ने पूछा है कि क्या नरेंद्र मोदी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का ऐलान करेंगे या अपने वादे से पलट जाएंगे?
Tomo Modi ji addresses Del. He had promised full statehood to Del. Will he announce that tomo? Or will BJP do a U-turn on this issue also?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 9, 2015
पार्टी ने टि्वटर पर मोदी की रैली से पहले 'दिल्ली आस्क पीएम मोदी' नाम से कैंपेन शुरू किया है और लोगों से पूछा है कि प्रधानमंत्री से उनकी क्या उम्मीदें हैं? AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिलसिलेवार ट्वीट करके पूछा, 'प्रधानमंत्री कल पहली बार (लोकसभा चुनाव के बाद) दिल्ली को संबोधित करेंगे. आपकी उनसे क्या उम्मीदें हैं? उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था. क्या वह कल इसकी घोषणा करेंगे? या इस मुद्दे पर भी बीजेपी पलट जाएगी?
PM addressing Delhi tomorrow for the 1st time. What are your expectations from him tomorrow?
Tweet with #DelhiAsksPMModi and we will RT!
— Aam Aadmi Party (@AamAadmiParty) January 9, 2015
Before polls, BJP announced 30% redn in elec rates. Delhi eagerly hoping that PM wud announce that tomo #DelhiasksPMModi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 9, 2015
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में अपने चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने सहित बिजली की दरों में 30 फीसदी की कमी करने का वादा किया था. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव से पहले, बीजेपी ने बिजली की दरों में 30 फीसदी कमी करने का ऐलान किया था. दिल्ली बेसब्री से उम्मीद कर रही है कि प्रधानमंत्री कल इसकी घोषणा करेंगे.