scorecardresearch
 

बिहार में 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM, उम्मीदवारों का ऐलान

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को सभी छह सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

Advertisement
X
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को सभी छह सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

Advertisement

AIMIM ने पिछले महीने बिहार के सीमांचल क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया था, वैसे तो क्षेत्र में 24 सीटें हैं, लेकिन पार्टी ने केवल छह सीटों से ही चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

पार्टी की बिहार इकाई के प्रमुख अख्तरुल इमान कोचाधमन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाली है, वहां से उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान किया जा चुका है.

किशनगंज- तासिरुद्दीन
रानी गंज- अमित पासवान
बैसी- गुलाम सरवर
अमौर- नवाजिश आलम
बलरामपुर- मोहम्मद आदिल
कोचाधमन विधानसभा- अख्तरुल इमान

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement