दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. पार्टी के बड़े बड़े दिग्गजों की जमानत जब्त हो गई है और पार्टी का स्कोर जीरो रहा है. चुनावी मैदान में उतरा कोई भी कांग्रेसी उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंदियों के सामने चुनौती पेश करने में नाकामयाब रहा. पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि जमानत तब जब्त होती है, जब उम्मीदवार को कुल वोट का दस प्रतिशत वोट भी नहीं मिलता. हालांकि दिलचस्प ये है कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के ये कुछ चंद नाम है. पार्टी की ओर मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों में कुल 61 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. इनमें से कुछ पर एक नजर...
अजय माकन
कांग्रेस के चुनावी अभियान की अगुवाई कर रहे अजय माकन भी अपनी जमानत गंवा बैठे. सदर बाजार से चुनाव लड़ रहे माकन तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें मात्र 16331 वोट मिले. इसी सीट पर आम आदमी पार्टी के सोमदत्त ने 67507 वोट लेकर जीत दर्ज की. बीजेपी के प्रवीण कुमार जैन ने 33192 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
हारून यूसुफ
2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव कांग्रेस की बदहाल प्रदर्शन के बीच हारून यूसुफ ने जीत दर्ज की. लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. हारून यूसुफ की जमानत जब्त हो गई है और वो माकन की तरह ही तीसरे नंबर पर रहे. बल्लीमारान से कांग्रेस के उम्मीदवार हारून यूसुफ को 13205 वोट मिले, इसी सीट पर आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन (57118) ने जीत हासिल, बीजेपी के उम्मीदवार श्याम लाल मोरवाल (23241) दूसरे नंबर पर रहे.
महाबल मिश्रा
कांग्रेस में पूर्वांचली जमात के नेता माने जाने वाले महाबल मिश्रा भी अजय माकन, हारून यूसुफ की लाइन में खड़े हो गए हैं. द्वारका सीट पर महाबल मिश्रा आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्त्री (79279) और बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत (40363) के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर पाए. महाबल मिश्रा को मात्र 12532 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई है.
किरण वालिया
एक समय दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की खासमखास रहीं किरण वालिया की भी जमानत जब्त हो गई है. नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल और बीजेपी की नूपुर शर्मा के मुकाबले किरण वालिया को केवल 4781 वोट मिले. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की नूपुर शर्मा को 31583 वोटों से पटखनी दी.
शर्मिष्ठा मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी अपनी पहली चुनावी लड़ाई जमानत जब्त गंवा बैठी. ग्रेटर कैलाश सीट पर शर्मिष्ठा के सामने आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज और बीजेपी के राकेश कुमार गुलैया की चुनौती थी, लेकिन राष्ट्रपति की बेटी को जनता ने नकार दिया. उन्हें केवल 6102 वोट मिले.