दिल्ली के दंगल में किसकी जीत होगी यह तो मंगलवार को मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस बीच खबर है कि चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में घमासान मच सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अगर दिल्ली चुनाव में कांग्रेस हारती है तो अजय माकन पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे देंगे.
मतदान के ठीक बाद आए तमाम एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस की हालत पिछले विधानसभा चुनाव से भी खराब बताई जा रही है. दिल्ली में इस बार कांग्रेस ने अजय माकन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. ऐसे में माकन कहते हैं कि जो भी नतीजा आएगा वह उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं. माकन ने कहा, 'मैं चुनाव अभियान का प्रभारी था, लिहाजा जो भी नतीजा आएगा उसकी सीधी जिम्मेदारी मेरी होगी.'
आम आदमी पार्टी को फिर से समर्थन के सवाल पर माकन ने कहा कि कांग्रेस द्वारा AAP को समर्थन का सवाल ही पैदा नहीं होता. माकन ने कहा, 'अगर एग्जिट पोल सही निकलते हैं तो यह हमारे लिए विचार का प्रश्न बनता है. मुझे लगता है यह 2013 के चुनाव नतीजों का एक्सटेंशन होगा. हो सकता है लोग यह मानते हों कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को पांच साल का समय मिलना चाहिए.'
माकन ने आगे कहा कि एग्जिट पोल के मुताबिक नतीजे आए तो यह बीजेपी के लिए भी चिंता का विषय है. हमें कोर्स करेक्शन करने की जरूरत है.