scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस हारी तो इस्तीफा दे देंगे माकन!

दिल्ली के दंगल में किसकी जीत होगी यह तो मंगलवार को मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस बीच खबर है कि चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में घमासान मच सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अगर दिल्ली चुनाव में कांग्रेस हारती है तो अजय माकन पार्टी के महासचवि पद से इस्तीफा दे देंगे.

Advertisement
X
अजय माकन
अजय माकन

दिल्ली के दंगल में किसकी जीत होगी यह तो मंगलवार को मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस बीच खबर है कि चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में घमासान मच सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अगर दिल्ली चुनाव में कांग्रेस हारती है तो अजय माकन पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे देंगे.

Advertisement

मतदान के ठीक बाद आए तमाम एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस की हालत पिछले विधानसभा चुनाव से भी खराब बताई जा रही है. दिल्ली में इस बार कांग्रेस ने अजय माकन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. ऐसे में माकन कहते हैं कि जो भी नतीजा आएगा वह उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं. माकन ने कहा, 'मैं चुनाव अभि‍यान का प्रभारी था, लिहाजा जो भी नतीजा आएगा उसकी सीधी जिम्मेदारी मेरी होगी.'

आम आदमी पार्टी को फिर से समर्थन के सवाल पर माकन ने कहा कि कांग्रेस द्वारा AAP को समर्थन का सवाल ही पैदा नहीं होता. माकन ने कहा, 'अगर एग्जि‍ट पोल सही निकलते हैं तो यह हमारे लिए विचार का प्रश्न बनता है. मुझे लगता है यह 2013 के चुनाव नतीजों का एक्सटेंशन होगा. हो सकता है लोग यह मानते हों कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को पांच साल का समय मिलना चाहिए.'

Advertisement

माकन ने आगे कहा कि एग्जिट पोल के मुताबिक नतीजे आए तो यह बीजेपी के लिए भी चिंता का विषय है. हमें कोर्स करेक्शन करने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement