scorecardresearch
 

पंचायत आजतक में अजय राय बोले- बनारस की हर गली में 56 इंच के सीने वाले

चुनावी गहमा-गहमी के बीच शुक्रवार को वाराणसी में आयोजित 'पंचायत आज तक' में कांग्रेस नेता अजय राय ने नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि 10 मई को होने वाले राहुल गांधी के रोड शो में मोदी की रैली से डबल भीड़ जुटेगी. उन्होंने ये भी कहा कि बनारस में कांग्रेस की ही जीत होगी.

Advertisement
X
अजय राय
अजय राय

चुनावी गहमा-गहमी के बीच शुक्रवार को वाराणसी में आयोजित 'पंचायत आज तक' में कांग्रेस नेता अजय राय ने नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि 10 मई को होने वाले राहुल गांधी के रोड शो में मोदी की रैली से डबल भीड़ जुटेगी. उन्होंने ये भी कहा कि बनारस में कांग्रेस की ही जीत होगी.

Advertisement

वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी की रैली में आई जनता जुटाई गई भीड़ थी. जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष की रैली में जो भीड़ आएगी वो स्वाभाविक भीड़ होगी. राहुल की रैली ऐतिहासिक होगी.

पंचायत आज तक के तीसरे सत्र 'कांग्रेस में कितना दम' में राय ने कहा, 'मैं यहीं (बनारस) का हूं, और स्थानीय नेता ही विकास की बात करता है. मैं धरतीपुत्र हूं. यहीं पला बड़ा हूं. बीजेपी ने बनारस के साथ छलावा किया है. बीजेपी छोड़कर मैं उसे चुनौती देने के लिए सपा में गया था. हमने सवा लाख वोट पाकर बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी के दांत खट्टे कर दिये थे.' उन्होंने कहा, 'कानपुर से बीजेपी प्रत्याशी जोशी की स्थिति इस बार भी बुरी होने वाली है.'

बीजेपी पर निशाना साधते हुए राय ने कहा कि गंगा आरती पर राजनीति हो रही है. वहां जाने के लिए भी मंजूरी ली जा रही है. किसी नेता को वहां जाने के लिए परमिशन की जरूरत नहीं होती.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वाराणसी का ज्यादातर विकास कांग्रेस ने ही किया है. बनारस की हर गली में 56 इंच का सीना वाले हैं.

'केजरीवाल की राजनीति का होगा अंत'
राय ने कहा कि 12 मई (इस दिन वाराणसी में मतदान होना है) के बाद बनारस में केजरीवाल की राजनीति का अंत हो जाएगा. आम आदमी पार्टी बाहर के लोगों को किराए पर लेकर आई है. वही लोग टोपियां पहनकर झाड़ू लहराते घूम रहे हैं.

क्या है पंचायत आज तक
आम चुनाव के रोमांचक मोड़ पर सर्वाधिक लोकप्रिय चैनल आज तक आज वाराणसी में 'पंचायत आज तक' का अयोजन कर रहा है. यह एक पॉलिटिकल कॉन्‍फ्रेंस है, जिसमें मुख्‍य रूप से 'वाराणसी की बाजी' पर चर्चा हो रही है.

Advertisement
Advertisement