वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय मतदान करने के दौरान अपने कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिह्न लगाकर विवादों में घिर गए. चुनाव आयोग ने इस मामले से जुड़ी फुटेज की जांच के बाद FIR का आदेश दिया है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने भी राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. गौरतलब है कि मतदान केंद्र पर चुनाव चिह्न का प्रदर्शन जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 का उल्लंघन है.
गुजरात बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि मोदी ने पोलिंग बूथ पर कमल का निशान नहीं दिखाया था. इसलिए उनका मामला अलग है. उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी में एकतरफा मुकाबला है और मोदी के अलावा बाकी सब की जमानत जब्त होने वाली है.
सोमवार सुबह राय जब अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान के लिए आए, तो उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिह्न ‘हाथ’ का बैज अपने कुर्ते पर लगा रखा था. हालांकि उन्होंने यह कहकर अपना बचाव किया कि एक उम्मीदवार होने के नाते चिह्न लगाने का उन्हें अधिकार है.
राय ने यह दावा भी किया कि उनके इस कार्य की तुलना प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मामले से नहीं की जा सकती क्योंकि मोदी ने कमल का चिह्न गांधी नगर में वोट डालने के बाद दिखाया था.
30 अप्रैल को प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार ने गुजरात के गांधीनगर में मतदान करने के बाद अपनी खुद की तस्वीर लेते हुए पार्टी का चिह्न दिखाकर और भाषण देकर मुसीबत मोल ले ली थी. मोदी भी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
इसी सीट से चुनाव लड़ रहे आप के अरविंद केजरीवाल ने भी राय द्वारा ‘हाथ’ का बैज लगाकर मतदान केंद्र पर जाने को अनुचित करार देते हुए इस पर आपत्ति जताई है. बीजेपी नेताओं ने भी इसपर आपत्ति जताते हुए निर्वाचन आयोग से राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बीजेपी ने कहा कि राय ने इस कार्य से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. बीजेपी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में कहा, ‘नरेंद्र मोदी का मामला देखें तो वे कमल का चिह्न लेकर मीडिया से बातचीत निषिद्ध क्षेत्र से 300 फुट परे जाकर कर रहे थे, जो कि स्वीकार्य है. काशी में कांग्रेस के उम्मीदवार कांग्रेस के चिह्न के साथ मतदान केंद्र के भीतर थे.’ उन्होंने कहा, ‘क्या निर्वाचन आयोग इसका संज्ञान लेकर पर्याप्त कार्रवाई करेगा? या क्या वह अमेठी में वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ करके आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले राहुल गांधी के मामले में कार्रवाई करेगा?’ प्रसाद ने कहा कि निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसका रवैया किसी भी तरह के भेदभाव का संकेत न दे.
बीजेपी के एक अन्य प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने राय के इस कदम को ‘छोटा सा मुद्दा’’ बताया. जावड़ेकर ने कहा, ‘मैं ऐसे छोटे से मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते. देखते हैं कि इस मुद्दे पर निर्वाचन आयोग क्या करता है? क्या निर्वाचन आयोग सभी उम्मीदवारों के साथ समान व्यवहार करेगा या फिर कुछ लोगों के साथ यह नरमी बरतेगा?’
आरोपों से घिरे राय ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी का चिन्ह ‘रोजाना’ की तरह ही पहना था.
राय ने कहा, ‘मैं कांग्रेस का उम्मीदवार हूं. यह चिह्न मेरे परिचय पत्र पर भी है. निश्चित तौर पर मुझे जानकारी नहीं थी. मैं आम तौर पर इसका इस्तेमाल प्रचार के दौरान करता हूं. यह सामान्य और नियमित है. यह (चिह्न) मेरे दिल में है.’